डबरा स्‍टेशन का रेलवे अधिकारियों ने किया निरीक्षण

0
873

झांंसी। रेल प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित एवं सुखद रेल यात्रा देने के लिये सदैव तत्पर रहा है। इस क्रम में संजय सिंह नेगी अपर मंडल रेल प्रबंधक झाँसी सहित अन्‍य अधिकारियों द्वारा डबरा रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया गया।
उन्‍होंने डबरा स्टेशन पहुंंचकर यात्री सुविधाओं तथा सर्कुलेटिंग क्षेत्र का जायजा लिया तथा आवश्यकतानुसार कई परिवर्तन हेतु त्वरित कार्यवाही के आदेश दिए। डबरा स्टेशन की साफ़-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा सफाई कर्मियों एवं उपस्थित यात्रियों के साथ संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया। इसमेंं उन्हें साफ़-सफाई के प्रति जागरूक तथा प्रेरित करने का प्रयास किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों द्वारा यात्री प्रतीक्षालय, खान-पान स्टालों पर उपलब्ध सामग्रियों की जांच, वाटर बूथ के आस पास सफाई तथा पानी की उपलब्धता, डब्‍ल्‍यूवीएम की गुणवत्ता आदि कीी गहनता से जांच की गई। उन्होंने यात्री सुविधाओं के सम्बन्ध में फीडबैक प्राप्त किये गए, जिसमे यात्रियों ने रेलवे द्धारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की प्रशंसा की। इस अवसर पर उनके साथ विपिन कुमार सिंह वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अमित मिश्रा तथा आशीष शर्मा आदि उपस्थित रहे।
वहीं रेलवे अधिकारियों ने बताया कि डबरा क्षेत्र की जनता को अत्यधिक सुविधा प्रदान किये जाने हेतु रेल प्रशासन द्वारा एक जून से गाड़़ी़ सं 12721/12722 दक्षिण एक्सप्रेस का ठहराव डबरा स्टेशन पर दिया गया है। अतः यात्रियों से अनुरोध है की उक्त सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठायें।
—————————————–

दोहरीकरण के कारण बुन्‍देलखण्‍ड एक्‍सप्रेस निरस्‍त

रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है की लखनऊ मंडल के जंघई –बनारस रेल खंड के मध्य रेल दोहरीकरण तथा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाडी संख्या 11107 ग्वालियर-बनारस बुंदेलखंड एक्सप्रेस को 28 मई से एक जून तक तथा गाडी संख्या 11108 बनारस-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस को 29 मई से दो जून तक की अवधि हेतु निरस्त किया गया है। इसी क्रमानुसार गाडी सं 21107/21108 खजुराहो लिंक एक्स का संचालन उक्त अवधि में निरस्त रहेगा।

LEAVE A REPLY