सीबीएसई : नोएडा की मेघना रहीं अव्‍वल

0
1122

झांसी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा शनिवार को दोपहर 12.30 बजे 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया, जिसमें इस बार 83.01 फीसद छात्र-छात्राएं सफल हुए।
सबसे आगे तिरुअनंतपुरम रीजन 97.32 फीसदी के साथ प्रथम स्‍थान पर, चेन्नई रीजन के 93.87 फीसदी पास छात्रों के साथ दूसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर दिल्ली रीजन में 89 फीसद छात्र ही पास हुए।

मैरिट लिस्‍ट में नोएडा की मेघना श्रीवास्‍तव ने 499 अंक पाकर प्रथम, गाजियाबाद की अनुष्‍का चंद्रा ने 498 अंक के साथ दूसरा और राजस्‍थान की चाहत बोधराज ने 497 अंक पाकर तीसरा स्‍थान प्राप्‍त किया। उसके बाद लुधियाना की आस्‍था,हरिद्वार की तनुजा कापड़ी, नोयडा की सुप्रिया कौशिक आदि रहे। वहीं झांसी महानगर की स्‍थिति काफी अच्‍छी रही और यहां सर्वाधिक 96 प्रतिशत अंकों के साथ कई छात्र टॉपर रहे।
इस क्रम में झांसी के मार्डन स्‍कूल और शेरबुड स्‍कूल के विद्यार्थियों ने अच्‍छे अंंक प्राप्‍त कर स्‍कूल सहित अपने माता पिता का नाम रोशन किया। इसमें मार्डन स्‍कूल की छवि गुप्‍ता ने 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किए। वहीं वर्षा अग्रवाल ने 93.20, देवांश सचान ने 92.20 प्रतिशत, अदिति विश्‍वकर्मा ने 91.80 प्रतिशत, मयंक सेंगर ने 91.20, आस्‍था साहू ने 91.00, सचिन पटेल ने 90.40, प्रतीक्षा तिवारी ने 90.20 और ईशान सरावगी ने 90.00 अंंक प्राप्‍त किए।
शेरबुड कालेज में रोहन प्रताप सिंह ने 93 प्रतिशत अंक पाकर कालेज में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया। इसके अलावा रितिका, दीपांकर, आयुषी और जाग्रति कुशवाहा ने अच्‍छे अंक प्राप्‍त किए।

LEAVE A REPLY