कोहिनूर ने लगाया मटका प्याऊ

0
1171

झांसी। जल सेवा मानव सेवा जैसा कि कोहिनूर का उद्देश्य है मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है, इसी के तहत कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट द्वारा जल प्याऊ की व्यवस्था की गई। यह व्यवस्था जब तक गर्मियां है तब तक निरंतर रहेगी। कोहिनूर संस्था द्वारा बढ़ती हुई गर्मी से राहगीरों को राहत दिलाने के लिए आंतिया ताल पर मटको का प्रबंध करके जल सेवा की व्यवस्था की गई। झांसी में बढ़ती हुई गर्मी के प्रकोप से राहत दिलाने के लिए एक छोटा सा प्रयास सह सचिव भूमिका सिंह ने बताया की ऐसी गर्मी में जब हम धूप में निकलते हैं, तो मटको का पानी हमारे स्वास्थ्य की दृष्टि से सही रहता है जबकि बर्फ का ठंडा पानी हमें नुकसान दे सकता है। सचिव फाबिहा खान ने बताया कि हमारी टीम का कोई भी मेंबर रोज यहां आकर मटको में ताजे पानी की व्यवस्था को देखेगा। हमारे छोटे से प्रयास से इस तपती धूप में पानी पीकर राहगीरों को कुछ राहत जरूर मिलेगी। इस कार्यक्रम में कोहिनूर के सदस्य मीनू क़ुरैशी, फाबिहा खान, भूमिका सिंह, प्रियांशी साहू, सिमरन चड्ढा, पूजा सुंदरानी, मीनू कुरैशी, योगेश सिंह, संजय चढ़ा, जितेंद्र पुंशी, जगदीश सुंदरानी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY