बच्‍चों के हुनर को निखार कर देंगे मंच

0
740

झांसी। सर्व नगर में इमोशन्स एकेडमी का फीता काटकर शुभारम्भ करते हएु महिला व्यापार मण्डल की महानगर अध्यक्ष शालिनी गुरूबक्शानी ने कहा कि हर बच्‍चे में कोई न कोई हुनर होता ही है। बस उसे निखार कर सही मंच देने की जरुरत होती है और इमोशंस एकेडमी यही काम करेगी।
एकेडमी डायरेक्टर राजवीर ने बताया कि इस एकेडमी में डांस, एरोलिक्स, गिटार, पिआनो, व सिंगिंग की ट्रेनिंग दी जायेगी। कई बड़े मंच पर अपनी प्रस्तुती दे चुकी गिटारिस्ट अनीशा बेन व सिंगर संजना अमरया के साथ ही डांसर शिवा एकेडमी में बच्चों को ट्रेनिंग देने के बाद बड़े मंच पर प्रतिमा प्रदर्शित करने का मौका देंगे।
इस अवसर पर ऐनी बेन, निर्मल यादव, रामेश्वर, विमला रत्नाकर, एमएल अमरया, रेखा अमरया, मनीष अमरया, साबू भुसारी, सनी वर्मा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY