ननि- 29 निविदाएं निरस्‍त, ठेकेदारों को ब्‍लैक लिस्‍ट करने के निर्देश

0
1185

झांसी। नगर निगम झांसी द्वारा एक जून 2018 से सात जून 2018 तक कुल 72 निर्माण कार्यों की ई-निविदाएं आमंंत्रित की गयी, जिसमें 29 कार्यों की निविदाएं 30 प्रतिशत निम्न से अधिक दर पर प्राप्त हुई। इसको लेकर उक्त दरों पर कार्य गुणवत्तापूर्वक न होने की स्थिति पर नगर आयुक्त द्वारा उक्त 29 कार्यों की निविदाओं को निरस्त कर दिया गया है। वहीं निर्माण विभाग के अधिकारियों को उन सभी ठेकेदार/फर्मों के विरूद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही करने तथा कार्य गुणवत्तापूर्वक न किये जाने पर सख्त कार्यवाही करते हुए काली सूची में डालने के निर्देश दिये गये। इस पर विभाग द्वारा सम्बन्धित फर्मों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए आगामी निविदा प्रक्रिया में भाग न लेने एवं काली सूची में डालने हेतु स्पष्टीकरण/नोटिस जारी किया जा रहा है।
इस सम्‍बंध में अधीशासी अभियंता ने विज्ञप्‍ति जारी कर बताया कि नगर आयुक्त द्वारा समस्त अवर अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता एवं मुख्य अभियन्ता को निर्देश दिये गये कि प्रगतिशील कार्यों का निरीक्षण प्रतिदिन किया जाये। शासनादेश के अनुरूप 10 प्रतिशत कम दर से अधिक दर प्राप्त होने पर ठेकेदार द्वारा लगायी गयी परफोरमेन्स गारण्टी की जांच करायी जाए। ठेकेदार द्वारा अधोमानक कार्य करने पर उसके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए काली सूची में डालने की कार्यवाही तत्काल की जाए।

LEAVE A REPLY