अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस : करें योग रहें निरोग का दिया संदेश

0
956

झांसी। करो योग रहो निरोग, स्‍वास्‍थ्‍य सबसे बड़ा उपहार है। संतोष सबसे बड़ा धन है। योग वह साधन है, जिससे यह दोनों मिलते है। योग से हम अपनी काया को निरोग रख सकते हैं। आज सम्‍पूर्ण विश्‍व योग के माध्‍यम से अपने को स्‍वस्‍थ्‍य बना रहा है। हम अपनी काया को निरोग रख सकते हैं। आज सम्‍पूर्ण विश्‍व योग के माध्‍यम से अपने को स्‍वस्‍थ्‍य बना रहा है। हम विश्‍व गुरु बनने की राह पर एक कदम और आगे आए हैं। प्रधानमंत्री के संदेश रहो फिट तो इण्‍डिया फिट के साथ सम्‍पूर्ण देशवासी उनके साथ चल रहे हैं। उक्‍त उदगार सदर विधायक रवि शर्मा ने मेजर ध्‍यानचंद स्‍टेडियम में आयोजित चतुर्थ अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रुप में व्‍यक्‍त किए।
कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्‍थी ने कहा कि स्‍वस्‍थ्‍ा शरीर और स्‍वस्‍थ्‍य मन में ही नए विचारों का सृजन होता है। मुख्‍य योग प्रशिक्षक विशाल यादव ने योग क्रियाओं का अभ्‍यास कराया। कार्यक्रम का शुभारम्‍भ मुख्‍य अतिथि सहित मण्‍डलायुक्‍त श्रीमती कुमुदलता श्रीवास्‍तव, डीआईजी एससी बघेल, सीडीओ निखिल फुण्‍डे, एसडीएम अनुन्‍य झा, दैनिक जागरण के प्रबंध निदेशक यशोवर्धन गुप्‍त, प्रदीप सरावगी, संजीव सरावगी, पूर्व शिक्षा मंत्री रविन्‍द्र शुक्‍ल ने दीप प्रज्‍जवलन कर किया। योग कार्यक्रम में गरौठा विधायक जवाहर राजपूत, महापौर रामतीर्थ सिंघल, एमएलसी रमा निरंजन, डॉ. आरपी वर्मा, डॉ. पूनम बुधरानी, डॉ. नीरज पाण्‍डेय आदि ने प्रतिभाग किया।

मण्‍डल रेल कार्यालय

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में मण्‍डल रेल कार्यालय के तत्वावधान में सुबह 07:30 बजे से योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार मिश्र एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह नेगी ने दीप प्रज्‍ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मंडल के अनेक शाखाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे तथा योग प्रशिक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योग का अभ्यास कराया गया। शिविर में आयुर्वेदिक, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध तथा होम्‍योपैथी (आयुष) मंत्रालय भारत सरकार द्वारा योग पर आधारित सीडी का वितरण भी किया गया।

आर्ट ऑफ लिविंग झांसी चैप्‍टर

आर्ट ऑफ लिविंग झांसी चैप्‍टर के तत्‍वावधान में चतुर्थ अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्‍साह और धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बुन्‍देलखण्‍ड डिग्री कालेज, मण्‍डल कारागार झांसी, रेलवे में रेल विकास निगम लिमिटेड आदि स्‍थानों पर योग, ध्‍यान, प्राणायाम आदि कराकर लोगों को योग रखे निरोग का संदेश दिया गया।
जोनल टीचर कॉर्डीनेटर श्रीमती कंचन आहूजा ने बताया कि विश्‍व योग दिवस के उपलक्ष में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा भिन्‍न भिन्‍न देशों, कस्‍बों, गांवों व केन्‍द्रीय कारागारों में योग कराया गया। प्रेरणास्‍त्रोत रविशंकर महाराज द्वारा योग को एक विज्ञान बताया है। यह हमारे तन, मन और चेतना को एक करने में मदद करता है। उन्‍होंने बताया कि झांसी मण्‍डल कारागार में जेलर कैलाश चंद्र के सहयोग से 200 बंदियों को योग आदि कराया गया। इस मौके पर बुन्‍देलखण्‍ड डिग्री कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. बाबूलाल तिवारी, लक्ष्‍मीचंद्र साहू, जितेन्‍द्र तिवारी, एसके राय, अतुल निगम, सतेन्‍द्र झा, चंद्रशेखर सहाय, चंद्र कुमार आहूजा, कमलापति, प्रवीना, नीलम खन्‍ना आदि की भागीदारी रही।

जेसीआई झांसी मनस्विनी

आज के युग में सबसे अहम् है हमारा अपना स्वास्थ्य। हम हर चीज के लिये जागरूक हो रहे हैं, परंतु अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह होते जा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जेसीआई झांसी मनस्विनी ने सभी सदस्याओं व योगाचार्य श्याम बुधौलिया के साथ योग दिवस मनाया।
चैप्टर की अध्यक्षा रजनी गुप्ता ने सभी मेंबर्स के साथ संकल्प लिया कि हम सभी अपने स्वयं के स्वास्थ्य के साथ -साथ परिवार, समाज और देश के लोगों को भी स्वास्थ्य बेहतर करने के लिये और सजग रहने के लिये जागरूक करेंगे। कार्यक्रम में ऊषा सचान, संजू सैनी, कल्पना खर्द, मनमोहन गेेड़ा, प्रियंका, रीना, मनीला, अपर्णा, वर्षा, रजनी साहू, वर्षा राय, श्वेता यादव आदि उपस्थित रहे । अंत में सचिव ऊषा सेन ने आभार व्‍यक्‍त किया।

LEAVE A REPLY