झांसी बना देश का 60 वां स्‍वच्‍छ श्‍ाहर

0
1935

झांसी। महानगर वासियों के लिए खुशखबरी है कि भारत सरकार द्वारा कराए गए विगत सर्वे से इस बार के सर्वे में झांसी की रैंकिंग में 106 अंकों का सुधार हुआ है। विगत स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण में जहां कम शहर लगभग 434 शहर थे, लेकिन रैंक मिली थी 166 वीं। वहीं इस बार 4203 शहरों में 60 वीं रैंक हासिल करने पर नगर निगम अधिकारी फूले नहीं समा रहे हैं। वहींं प्रदेश में पहले की तरह ही तीसरा स्‍थान हासिल हुआ है, लेकिन दूसरे स्‍थान पर पूर्व में चुना गया शहर अलीगढ़ अपनी रैंकिंग बरकरार नहींं रख सका।
उल्‍लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा देश भर में स्‍वच्‍छता को विशेष महत्‍व दिया जा रहा है और इसके लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में स्‍वच्‍छता के लिए देश भर के शहरों में कम्‍पटीशन कराया गया और इसके तहत शहरों में नगर निकायों के बीच एक होड़़ सी मच गई। इसके बाद प्रथम स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण कराया गया, जिसमें 500 से अधिक शहर चुने गए थे, लेकिन इसमें लगभग 434 शहर ही शामिल हुए थे। इसमें झांसी महानगर ने प्रदेश में वाराणसी व अलीगढ़ के बाद तीसरा स्‍थान प्राप्‍त किया था और देश में उसका स्‍थान 166वां था। उसके बाद हुए दूसरे सर्वेक्षण में सेवा मानकों पर 1400 अंक, डायरेक्‍ट आब्‍जरवेशन पर 1200 अंक और सिटीजन फीडबैक पर 1400 मिलने थे। इस सर्वेक्षण में निगेटिव मार्किंग भी थी।
इस सम्‍बंध में नगर निगम में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान नगर आयुक्‍त प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि झांंसी महानगर को सर्विस लेवल पर 545 अंक, डायरेक्‍ट आबजरवेशन पर 1070 अंक और सिटीजन फीडबैक पर 1191 अंक प्राप्‍त हुए। इस प्रकार कुल 4000 अंकों में से 2805.31 अंक प्राप्‍त कर झांसी महानगर उप्र में तीसरे और पूरे देश में साठवें स्‍थान पर रहा। इसी क्रम में 3052.03 अंक प्राप्‍त कर वाराण्‍ासी प्रदेश में प्रथम व देश में 29 वें और गाजियाबाद 2992.68 अंक प्राप्‍त कर दूसरे व देश में 36 वें स्‍थान पर रहा। झांसी के बाद कानपुर देश में 75 प्रदेश में चौथे, आगरा प्रदेश में पांचवें तो देश में 102 वें स्‍थान पर रहा। वहीं देश भर में 3707 अंक पाकर प्रथम स्‍थान पर इंदौर, 3689 अंक पाकर दूसरे स्‍थान पर भोपाल और 3649 अंक पाकर तीसरे स्‍थान पर चण्‍डीगढ़ रहा। देश की राजधानी दिल्‍ली को 3597 अंक पाकर चौथ्‍ाेे स्‍थान से संतोष करना पड़ा। इस मौके पर नगर निगम में महापौर रामतीर्थ सिंघल, अपर नगर आयुक्‍त रोहन सिंह, रवि निरंजन, राकेश साहू, जिला जनकल्‍याण समिति के जितेन्‍द्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY