मरीजों के इलाज के साथ अन्‍य टैलेण्‍ट भी रखती हैं यह चिकित्‍सक

0
982

झांसी। चिकित्‍सक की व्‍यस्‍त दिनचर्या को हर कोई जानता है, एेेेेसे में सरकारी चिकित्‍सक होना तो और मुश्‍किल भरा हो जाता है। उसके बाद भी यह महिला चिकित्‍सक समय निकाल कर सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग ही नहीं लेती है, बल्‍िक अपना टैलेण्‍ट भी दिखाती हैं। यह महिला चिकित्‍सक हैं झाँसी के जिला अस्‍पताल में तैनात फिजीशियन एवं ब्रेन स्‍ट्रोक के स्‍पेश्‍लिस्‍ट डॉ. डीएस गुप्ता की धर्मपत्नी व मऊरानीपुर स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में तैनात चिकित्‍साधिकारी डॉ. केश गुप्ता।
विगत दिवस ही डॉ. केश गुप्‍ता ने दिल्ली में आयोजित डिवेलिसियस मिसेज इंडिया यूनिवर्स प्रतियोगिता में मिसेज टैलेंटेड का खिताब हासिल कर महानगर ही नहीं प्रदेश्‍ा का नाम रोशन किया है।
उल्‍लेखनीय है कि डॉ. केश गुप्ता एक समाजसेवी भी हैं और विभिन्‍न संस्‍थाओं से जुड़ी हुई हैं। उनकी इस उपलब्‍धि पर चिकित्‍सा जगत से जुड़े लोगों और चिकित्‍सकों ने उनको बधाई दी और हर्ष जताया। डॉ. केश गुप्‍ता पहले से ही कई प्रतियोगिताओंं में हिस्‍सा लेती रही हैं और कई खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।

LEAVE A REPLY