दीपक शर्मा को मिला प्रथम स्थान

0
728

झांसी। उत्तर मध्य रेलवे (मुख्यालय) इलाहाबाद में आयोजित राजभाषा कार्यक्रम में एमसी चौहान महाप्रबंधक उ म रेलवे द्वारा दीपक शर्मा मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, झाँसी को क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित “हिंदी निबंध प्रतियोगिता” में “प्रथम” स्थान प्राप्त करने पर नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता का विषय “शिक्षा एवं रोज़गार में कौशल विकास के विभिन्न आयाम” रहा, जिसमे श्री शर्मा द्वारा विगत वर्षों में भारत सरकार द्वारा कौशल विकास के क्षेत्र में उठाये गए अभिनव कदम, योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन तथा वर्तमान परिदृश्य में उनकी उपयोगिता एवं प्रसार पर विशेष बल दिया।

==========================

बांदा में चलाया टिकट चेकिंग अभियान

झांसी। वरिष्ठ रेल मंडल वाणिज्य प्रबंधक विपिन कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में बांदा रेलवे स्टेशन पर किलाबंदी कर टिकट जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान तुलसी एक्सप्रेस, उ प्र संपर्क क्रान्ति एक्स, चम्बल एक्स, झाँसी एवं इलाहाबाद पैसेंजर की गहनता से जांच की गयी। इस अभियान में बिना टिकट, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज एवं गन्दगी फैलाते हुए कुल 207 प्रकरण दर्ज हुए, जिनसे जुर्माना स्वरुप रूपए 1,03,505/- वसूल किये गए। इस अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक अजय कुमार, तारिक हुसैन, अमर सिंह, के बी लाल एवं आर के द्विवेदी द्वारा विशेष योगदान प्रदान किया गया।
इस प्रकार के औचक जांच अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे अतः यात्रियों से अनुरोध है की उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें, स्टेशन व रेल परिसर में गंदगी ना फैलाएं तथा असुविधा से बचें।

LEAVE A REPLY