झांसी के व्‍यापारी नेता को प्रधानमंत्री ने आखिर क्‍यों लिखा पत्र!

0
2699

झांसी। उप्र व्‍यापार मण्‍डल के प्रदेश अध्‍यक्ष संजय पटवारी वैसे ही झांसी के आईकन में गिने जाते है और अब उनकी उपलब्‍धियों में एक और कड़ी जुड़ गई है। प्रधानमंत्री ने उनको खुद पत्र लिखा है। यह पत्र क्‍यों लिखा है। यह अागे आप खुुुद जान जाएंगे।
उल्‍लेखनीय है कि इन दिनों भारतीय जनता पार्टी की केन्‍द्र सरकार के सभी मंत्रियों, पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता देश भर में लोगों से मिलकर या फिर पत्र लिखकर विगत चार साल की उपलब्‍धियां बता रहे हैं। इसमें कुछ चुुुुनिंदा लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी खुद भी पत्र लिखकर अपनी सरकार की विगत चार वर्ष की उपलब्‍धियां बताते हुए आगामी योजनाएं बता रहे हैं। इस क्रम में झांसी के व्‍यापारी नेता, समाजसेवी व उप्र व्‍यापार मण्‍डल के प्रदेश अध्‍यक्ष संजय पटवारी को भी मंगलवार को प्रधानमंत्री का पत्र प्राप्‍त हुआ है। इससे वह और उनके साथी फूले नहीं समा रहे हैं। उनकी इस उपलब्‍धि पर उनके संगठन के लोगों और व्‍यापारियों ने उनको बधाई दी। इस सम्‍बंध में श्री पटवारी ने बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार अभी तक प्रधानमंत्री ने देश भर के 32 लोगों को पत्र लिखकर अपनी सरकार की उपलब्‍धियां बताई हैं, जिसमें 33 वां नम्‍बर उनका रहा। यह पत्र 26 जूूून 2018 को प्रधानमंत्री आवास से निर्गत किया गया है, जो स्‍पीड पोस्‍ट से उनको प्राप्‍त हुआ है। उन्‍होंने बताया कि इस पत्र में प्रधानमंत्री ने सरकार द्वारा चलाई जा रही उज्‍जवला योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्‍टार्ट अप इण्‍डिया और हेल्‍थ केयर की दिशा में किए गए कार्यों के बारे में अवगत कराते हुए उपलब्‍धियां गिनाई हैं।

LEAVE A REPLY