आखिर मुख्‍यमंत्री को खुद ही सम्‍भालनी पड़ी कमान

0
1091

झांसी। जनमानस के सहयोग से प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त करने का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। प्लास्टिक मुक्ति तीन चरणों में होगी। पहला चरण 15 जुलाई से 50 माइक्रोन से कम पॉलिथीन को बंद करना, द्वितीय चरण 15 अगस्त से जिसमें प्लास्टिक व थर्माकोल के गिलास, प्लेट, चम्मच आदि को प्रतिबंधित करना तथा तृतीय चरण 2 अक्टूबर से डिस्पोजल प्लास्टिक बैग को प्रतिबंधित करने का अभियान चलाया जाएगा। 29 जुलाई को प्रधानमंत्री लगभग 60 हजार करोड़ रुपए के प्रदेश में निवेश होने का इन्वेस्टर्स समिट पर भूमि पूजन करेंगे। जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे| प्रधानमंत्री के भूमि पूजन का सीधा प्रसारण सभी जिलों में किया जा रहा है। जिला उद्योग केंद्र अपने उद्यमियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित करें। माह अगस्त के अंत में या माह सितंबर में आयुष्मान भारत योजना लागू हो रही है। अतः जो सर्वे किया जाए, वह पूर्ण निष्पक्ष और पारदर्शी हो। यदि सर्वे में कोई पात्र व्यक्ति छूटा, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। 15 अगस्त को वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सभी जिलों ने तैयारी पूर्ण कर ली होगी। जनपद के विभिन्न विभागों के लिए पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अतः सभी अपने लक्ष्य को पूर्ण करें। उक्त निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, वन संरक्षक, डीएफओ, नगर आयुक्त आदि अधिकारियों को दिए।
वीडियो कान्‍फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद पांडेय सहित अन्य विभागों के प्रमुख सचिव भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान व स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव की जानकारी लोगों को दें। स्कूलों में कार्यक्रम व रैली आयोजित कर जागरूकता पैदा करें, ताकि लोग प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करें। उन्होंने कहा कि तीन चरणों में यह कार्य किया जाना है। आप सभी इसके लिए प्लान तैयार कर लें।
आयुष्मान भारत योजना में ऐसे 5 व्यक्तियों को शामिल किया जाए, जिन्हें पूर्व में भेदभाव के कारण किसी भी लाभकारी योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लगभग एक करोड़ 18 लाख परिवार हैं। इन्हें लाख रुपए से मुफ्त इलाज का लाभ दिया जाना है, परंतु उसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं। वर्ष 2011 की सूची में छूटे हैं। उन्हें शामिल करते हुए सूची तैयार करें। सूची जो सर्वे के बाद तैयार हो, वह ठोस होना चाहिए ताकि उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। जिलाधिकारी सर्वे कार्य को स्वयं देखें, ताकि 15 अगस्त तक पूर्ण हो जाए। इसमें से गलत सूचना एकत्र करने वाले को दंडित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनेक जिलों के डीएम से बात करते हुए कार्यक्रम की जानकारी ली तथा क्या रणनीति तैयार की गई है। इसको कैसे लागू करेंगे, उसके विषय में जानकारी ली। उन्होंने वाराणसी, इलाहाबाद, गाजियाबाद, आगरा, मथुरा, झांसी, कानपुर, सहारनपुर, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, गोरखपुर, लखनऊ आदि सहित अन्य जिलों के जिलाधिकारियों से बात की।

जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी ने बताया कि प्लास्टिक मुक्त जनपद के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उद्योग मंडल व व्यापार मंडल का सहयोग लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 15 जुलाई से पॉलिथीन मुक्त जनपद के लिए कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही जागरूकता कार्यक्रम द्वारा पॉलिथीन से नुकसान के बारे में बताया जाएगा। जनपद में सात लाख पौधों का लक्ष्य है, जिसे जनपद में 17 लाख कर दिया गया है। सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। कार्य समय पर पूर्ण कर लिए जाएंगे। इस मौके पर मंडल आयुक्त श्रीमती कुमुद लता श्रीवास्तव, वन संरक्षक एके सिंह, सीडीओ निखिल, डीएफओ डॉ. एमके शुक्ला, नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया, एडीएम हरिशंकर आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY