यहां से रेल टिकट लिया तो मिलेगी 5 प्रतिशत की छूट

भिण्ड स्टेशन पर एटीवीएम मशीन का हुुअा लोकार्पण

0
1312

झांसी। मंडल के भिण्ड स्टेशन पर स्वचालित टिकट वितरण मशीन का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया, जिसका शुभारम्‍भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद भिण्ड-दतिया डॉ. भागीरथ प्रसाद के कर कमलों द्वारा किया गया। क्षेत्र की जनता को सम्बोधित करते हुए सांसद ने रेल प्रशासन द्वारा भिण्ड क्षेत्र को प्रदान की गई, इस नई टिकट वितरण प्रणाली की अत्यंत प्रशंसा की तथा निकट भविष्य में क्षेत्र की जनता को उपलब्ध होने वाली यात्री सुविधाओँ की विस्तृत जानकारी दी। सांसद ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह देश के भविष्य है और उन्हें नई नई तकनीक को जानना चाहिए।
वरिष्‍ठ मण्‍डल वाणिज्‍य प्रबंधक विपिन कुमार सिंह ने सांसद द्वारा क्षेत्र की जनता के लिए किये जा रहे अथक प्रयासों की प्रशंसा की तथा अपने व्यस्तताओं से समय निकालकर इस लोकार्पण में शामिल होने के लिए क्षेत्रीय सांसद को धन्यवाद दिया। श्री सिंह ने कहा कि रेलवे द्वारा स्टेशन पर आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों की स्थापना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश को नकदी रहित अर्थव्यवस्था बनाने के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वूर्ण कदम है। उन्होंने उपस्थित जन समूह से अपील की कि वे अधिक अधिक कार्ड खरीद कर देश को नकदी रहित अर्थव्यवस्था बनाने में योगदान दें। इसके अतिरिक्त उन्होंने जनता को जानकारी दी कि कार्ड से टिकट टिकट लेने से पांच प्रतिशत छूट भी मिलती है। इस अवसर पर भिंड जिले के कलेक्टर आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY