योगियों को सिखाया जा रहा योग

0
879

झांसी। ग्‍वालियर रोड स्‍थित श्री सिद्धेश्वर मंदिर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत मान्यता कार्यक्रम राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन द्वारा योगा के प्रसार के लिए आरपीएल योगा ट्रेनर चलाया जा रहा है। इसका शुभारंभ धर्माचार्य हरिओम पाठक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। यह कार्यक्रम भारत स्वाभिमान न्यास के मंडल प्रभारी श्याम बुधौलिया व आर्ट ऑफ लिविंग की जोनल टीचर कोऑर्डिनेटर श्रीमती कंचन आहूजा के सहयोग से चल रहा है।
इस प्रोग्राम को कराने के लिए योगा ट्रेनर डॉ. दिनेश कुमार कंचन को पंजाब से भेजा गया है। डॉ. कंचन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि योग घर-घर में पहुंचे, सभी स्वस्थ व निरोगी रहें और एक जिम्मेदार नागरिक बने। योग स्वस्थ मानसिकता वाला समाज बनाने में मदद करता है। उन्होंने बताया कि झांसी में दूसरा कार्यक्रम है। अभी तक 150 योगियों को ट्रेनिंग दी गई है। भविष्य में और भी आयोजन किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में योग शिक्षकों को 2 दिन का उन्मुखीकरण किया जाता है। तीसरे दिन एनएसडीसी द्वारा भेजी गई एजेंसी मूल्यांकन करती है। सफल प्रतिभागियों को आयुष विभाग की तरफ से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस बैच में झांसी से सौ प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। श्रीमती कंचन आहूजा ने बताया कि रूरल डेवलपमेंट प्रोग्राम ट्रस्ट, नेशनल डेवलपमेंट मिशन के साथ ट्रेनिंग पार्टनर है। आर्ट ऑफ लिविंग व रूरल डेवलपमेंट देश के विकास में अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY