झांसी रेल मण्‍डल अधिकारियों के खिलाफ एनसीआरईएस करेगी हल्‍ला बोल

0
2369

झांसी। पिछले दिनों पीएनएम की बैठक का बहिष्‍कार करने के बाद भी झांसी रेल मण्‍डल के अधिकारियों का रुख कर्मचारियों की समस्‍याओं के प्रति सामान्‍य नहीं हुआ है, जिसको लेकर नार्थ सेण्‍ट्रल रेलवे एम्‍प्‍लाइज संघ (एनसीआरईएस) द्वारा झांसी रेल मण्‍डल अधिकारियों के खिलाफ आंंदोलनात्‍मक रणनीति तैयार किए जाने के लिए आपातकालीन बैठक बुलाई है।
शनिवार को एनसीआरईएस के मण्‍डल कार्यालय में मण्‍डल अध्‍यक्ष रामकुमार सिंह व मण्‍डल सचिव वीजी गौतम की उपस्‍थिति में सभा का आयोजन किया गया। मण्‍डल पदाधििकारियों ने कहा कि रेलवे अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों की समस्‍याओं के समाधान को लेकर अभी भी वैसा ही रुख बना हुआ है और पीएनएम की बैठक मेंं रखे गए 139 मुुुुद्दों पर कोई चर्चा पर सहमति नहीं बन पाई है, जबकि इनमें से कई मुद्दे 2013 से लम्‍बित चल रहे हैं। ऐसे में बिना आंदोलनात्‍मक रणनीति के कुुुछ होता नहीं दिख रहा है। बैठक में सभी शाखाओं के सचिव व अध्‍यक्ष उपस्‍थित रहे। इस सभा में वर्तमान परिस्‍थितियों पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 19 जुलाई को दो दिवसीय आपातकालिक मण्‍डलीय परिषद सभा बुलाई जाए और सभी पदाधिकारियों से इस पर चर्चा कर आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। इस मौके पर मण्‍डल उपाध्‍यक्ष वीके सिंह, जेेेेके चौबे, टीपी सिंह, नीलम सिंह, लालजी सिंह चौहान, सुरेश कुमार राय, राजेश त्रिपाठी, महेन्‍द्र सेन, आरडी सचान, एसके सिंह, आरपी यादव, केएस शुक्‍ला, शैलेन्‍द्र कुमार, नीरज दुबे, राजेश गुप्‍ता, सुभाष चंद्र बोस, अरुण गुप्‍ता, मो. परवेज, राजकुमार थापक आई के पाण्‍डे, गौरव श्रीवास्‍तव आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY