सजगता पर रेल कर्मचारियों को किया सम्‍मानित

0
905

झांसी। अपने काम में सजगता दिखाने के लिए सोमवार को दो रेलकर्मचारियों के काम की तारीफ करते हुए रेल अधिकारियों ने उनको सम्‍मानित किया।
मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार मिश्र द्वारा संरक्षा सम्बंधित उत्कृष्ट कार्य के लिए मंडल के दो कर्मचारियों बाबू लाल तथा शिवराज गेट मैन को तत्परता सेवा प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि 13 जुलाई को झाँसी – कानपुर खंड के किलोमीटर संख्या 1328/22-24 पर एलसी गेट संख्या 232 पर एक राहगीर ने 8.35 बजे किलोमीटर संख्या 1328/32-34 पर 8-10 स्लीपर के नीचे से एम्बैंकमेंट(पटरी के नीचे की मिटटी या गिट्टी) के स्लिप होने की सूचना दी थी। उसी समय 8.35 बजे पहले से ही गाड़ी संख्या 12944 उद्योगकर्मी एक्सप्रेस को ब्लाक किया जा चुका था। गेट संख्या 232 पर तैनात बाबूलाल ने एलसी गेट संख्या 233 एवं 234 को गाड़ी को रोकने के लिए तुरंत सूचित किया, जिससे गेट संख्या 234 पर तैनात शिवराज गेट मैन ने तुरंत गेट पर बैनर फ्लैग लगाकर उपरोक्त गाड़ी को रोका, जिससे गाड़ी को दुर्घटना होने से बचाया जा सका।

उनके सजगतापूर्ण कार्य की मंडल रेल प्रबंधक ने प्रशंसा की। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी भीमराज धन्ना, वरिष्ठ मंडल इंजिनियर (समन्वय ) केके तलरेजा एवं मंडल इंजीनियर (लाइन) सौरभ जैन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY