सामूहिक विवाह में नौ जोड़े हुए एक दूसरे के

0
1059

झांसी। नगर निगम झाँसी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत नाैै जोड़ों का साामूहिक विवाह झाँसी के निगर विधायक रवि शर्मा के मुख्य अतिथि एंव प्रताप सिंह भदौरिया नगर आयुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को जनहित में बहुत महत्वपूर्ण बताया। गरीब परिवार के सदस्य इसका पूर्ण लाभ ले सकते है। इस योजना के अन्तर्गत कन्या को 20 हजार रूपयेे नकद एवं 10 हजार रूपये का नकद सामान दिया जाता है। वे परिवार जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर हाेेने के कारण कन्याओं की शादी नहीं कर पाते है। उनके लिए मुख्यमंत्री द्वारा यह योजना चालू की गयी है। उन्होने नगर निगम के सभी अधिकारियों एंव सहयोग करने वाले स्वंयसेवी संस्थाओं की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये नगर आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत अभी तक तीन चरणों में कार्यक्रम आयोजित किये गये है। इसमें पहले चरण में 22 फरवरी को एवं दूसरे चरण में 09 जुलाई एवं तृतीय चरण में 22 जुलाई को नगर निगम में 09 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया। इस दौरान किरण गौतम, कविता भिलवारे, मनोरमा शर्मा, पुष्पा रायक्वार, नीलम शर्मा, ओमप्रकाश रायक्वार को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के नोडल अधिकारी अरूण कुमार गुप्त संयुक्त नगर आयुक्त द्वारा जनता को विस्तार से बताया गया एवं लोगों से अपील की गयी कि अधिक से अधिक संख्या मेें अपनी विवाह योग्‍य कन्याओं का पंजीकरण करा कर इस योजना का लाभ उठा सकते है। कार्यक्रम में विशेष रूप से संयुक्त नगर आयुक्त अरूण कुमार गुप्त, प्रभारी अपर नगर आयुक्त रोहन सिंह, मुख्य अभियन्ता लक्ष्मीनाराण, जिला जन कल्याण महासमिति के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार तिवारी, कर अधीक्षक ब्रज कुमार, सम्पत्ति प्रभारी डा0 पुष्पराज गौतम, कर निरीक्षक कु0 शिखा जैन आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY