पिता स्‍वतंत्रता, पता जेल और मेरा नाम आजाद

0
804

झांसी। आजाद गंज व्‍यापार मण्‍डल के तत्‍वावधान में चंद्रशेखर आजाद की 112 वीं जयंती की पूर्व संध्‍या पर आजाद गंज सीपरी बाजार में उप्र व्‍यापार मण्‍डल के प्रदेश अध्‍यक्ष संजय पटवारी के मुख्‍य आतिथ्‍य व महानगर अध्‍यक्ष संंतोष साहू के विशेष आतिथ्‍य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अतिथियों ने अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्‍यार्पण कर चित्र के समक्ष दीप प्रज्‍जवलित किया गया। मुख्‍य अतिथि ने आजाद के जीवन के पहलुओं पर चर्चा की, विशेष अतिथि ने आजाद के कार्यों से प्रेरणा लेकर देशहित मेें व्‍यापारियों को संकल्‍प दिलाया। वहीं अतिथियों ने पालिथीन मुक्‍त महानगर को लेकर व्‍यापारियों से आग्रह किया। इस दौरान आजाद गंज व्‍यापार मण्‍डल के अध्‍यक्ष प्रभुदयाल साहू, संरक्षक किशन ख्‍यानी, प्रदीप गुप्‍ता, चौधरी फिरोज, शशिकांत कारलेकर, पंकज शुक्‍ला, राकेश दुबे, सत्‍येेन्‍द्र बुधौलिया आदि ने आजाद के चित्र पर पुष्‍पांजलि अर्पित की। इस मौके पर नीरज अग्रवाल, विशेष कपूर, गुुुुरविंंदर सलूजा, अशोक गुरबख्‍शानी, महेश साहू, सुभाष चंद्र वार्ष्‍णेय, अमित अग्रवाल, रामकिशोर अग्रवाल आदि मौजूद रहे। संचालन महामंत्री श्‍याम ने व अंत में आभार कोषाध्‍यक्ष अजय चड्ढा ने व्‍यक्‍त किया।

महाअधिवेशन में भाग लेने को व्‍यापारी रवाना

झांसी। कॉन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इण्‍डिया ट्रेडर्स (कैट) नई दिल्‍ली के राष्‍ट्रीय मंत्री व उप्र व्‍यापार मण्‍डल के प्रदेश अध्‍यक्ष संजय पटवारी ने बताया कि संगठन का तीन दिवसीय महाधिवेशन 23 जुलाई से कांस्‍टीटयूशन क्‍लब नई दिल्‍ली में आयोजित किया जा रहा है। इसका उदघाटन केन्‍द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंंह करेंगे। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, केन्‍द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, स्‍मृति ईरानी आदि शामिल होंगे।
कार्यक्रम में राष्‍ट्रीय स्‍तर पर व्‍यापारियों के साथ जीएसटी, ई- वे बिल में आ रही दिक्‍कतों, रोड एण्‍ड कैरी एक्‍ट आदि पर चर्चा होगी। इसमें भाग लेने के लिए अरूण गुप्‍ता, संतोष साहू, शकील खान, संजय सर्राफ, सुनील नैनवानी, कुलदीप सिंह दांगी, प्रभूदयाल साहू, चौधरी फिरोज, विवेक सेठ आदि के नेतृृृृत्व में तमाम व्‍यापारी रवाना हो चुके हैंं।

अपने समाचार देने, व्‍यापार का प्रमोशन कराने, एशिया टाईम्‍स से जुड़ने के लिए सम्‍पर्क करें:-

ईमेल आईडी :- mishra.sumitk@gmail.com और व्‍हाट्स अप नम्‍बर 9415996901

LEAVE A REPLY