खेल हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण: जिलाधिकारी

0
637

झांसी। खेल हमारे जीवन के लिए अत्याधिक महत्वपूर्ण होते हैं। खेलो के द्वारा मानव जीवन में सहभागिता तथा सहयेाग की भावना का विकास होता है। यह विचार आज आज झांसी के जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी ने व्यक्त किये। जिलाधिकारी अवस्थी आज बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर स्थित मेजर ध्यानचंद इण्डोर स्टेडियम में झांसी डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित झांसी डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चौंपियनशिप-2018 के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। श्री अवस्थी ने सभी खिलाडियों को टूर्नामेण्ट के लिए सफलता की कामना की।
इस अवसर पर दैनिक जागरण झांसी के प्रबंध निदेशक यशोवर्धन गुप्त ने सभी खिलाडियों को टूर्नामेण्ट के लिए सफलता की कामना की। उन्होंने खिलाडि़यों को खेल के प्रति समर्पण की भावना से खेलने को कहा। आमंत्रित अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन रचना सिंह सेंगर ने किया। उद्घाटन सत्र में हुए प्रदर्शनी मैच स्वर्ण भागवत एवं वेदान्त सिंह तथा सौरभ गुप्ता एवं आयुष वर्मा के बीच खेला गया जिसमें स्वर्ण भागवत एवं वेदान्त सिंह की टीम 21-13 से विजयी रही। इस मैच के निर्णायक विक्रम सिंह थे। इस अवसर पर विवि के प्रभारी कुलपति प्रो. वीके सहगल, कुलसचिव सीपी तिवारी, कुलानुशासक प्रो. आरके सैनी, झांसी डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष विनायक अग्रवाल, संजीव श्रृंंगीऋषि, कमल मल्होत्रा, विनोद अग्रवाल, अश्‍विनी शुक्ला, डा. सौरभ श्रीवास्तव, डा. डीके भट्ट, डा. यूएस तोमर, डा. अनिल झरबडे, डा. केएल सोनकर, डा. संतोष पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अमलेन्द्र नाथ चौघरी ने बताया कि प्रतियेािगता में कुल 27 वर्गो में 141 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

अपने समाचार देने, व्‍यापार का प्रमोशन कराने, एशिया टाईम्‍स से जुड़ने के लिए सम्‍पर्क करें:-

ईमेल आईडी :- mishra.sumitk@gmail.com और व्‍हाट्स अप नम्‍बर 9415996901

LEAVE A REPLY