मनस्‍विनी की एक कोशिश – पीढ़ियों का गेप मिटाने की

बुजुर्गो आैैैर युवाओं ने बताया कि हम साथ-साथ हैं

0
1292

झांसी। जेसीआई झांसी मनस्विनी ने “इंपैक्ट 2030” की थीम पर अपने बुजुर्गों के लिए एक खास मस्ती भरी, मनोरंजक शाम का आयोजन किया। इसमें सभी सदस्यों की मां, सास, चाची, जेठानी इत्यादि को आमंत्रित किया गया व उनका पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व शुरूआत जेसीआई झांसी मनस्विनी की अध्यक्ष एचजीएफ रजनी गुप्ता ने दीप प्रज्जवलन करके की। गणेश वंदना के पश्चात जेजेविंग के दो बच्चों ने मिलकर सास बहू नामक नृत्‍य नाटिका पेश की।
जेसीआई मनस्‍विनी की अध्‍यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य घर के बुजुर्गों को एक खुशनुमा माहौल में अपनी जूनियर पीढ़ी के साथ तारतम्य बनाना था। उन्हें एक टीम बन कर कई गेम्स में हिस्सा लेना था और जीतना था। कार्यक्रम के दौरान बैलून गेम में वर्षा साहू और दीपिका की जोड़ी तथा संजू सैनी व बालाजी की जोड़ी विनर रही। इसके अलावा रेनी-डे, हाउजी इत्यादि में सभी ने अपनी अपनी जोड़ियों के साथ उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम में जेसी उषा सेन, जेसी कल्पना खर्द, जेसी मनीला गोयल, जेसी राधा अग्रवाल, जेसी ममता गुप्ता, जेसी गीता गुप्ता, जेसी नंदिनी अग्रवाल, जेसी रजनी साहू, जेसी दीपिका वार्ष्णेय, जेसी श्वेता यादव, जेसी वर्षा साहू, जेसी रीता पाल, जेसी कुसुम साहू, जेसी रश्मि अग्रवाल, जेसी अर्पणा द्विवेदी, देसी श्रद्धा सोनी इत्यादि मौजूद रहे। अंत में कार्यक्रम संयोजिका जेसी उषा सचान ने सभी का आभार व्यक्त किया।

अपने समाचार देने, व्‍यापार का प्रमोशन कराने, एशिया टाईम्‍स से जुड़ने के लिए सम्‍पर्क करें:-

ईमेल आईडी :- mishra.sumitk@gmail.com और व्‍हाट्स अप नम्‍बर 9415996901

LEAVE A REPLY