घर सहित आसपास भी रखेंगे स्‍वच्‍छता

0
1008

झांसी। जिये मुहिंंजी सिंध वूूमेेेेन्‍स विंग के तत्‍वावधान में स्‍थानीय होटल में संस्था अध्यक्ष श्रीमती कंचन आहूजा की अध्‍यक्षता में छमाही बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संस्‍था के पदाधिकारियों ने सदस्यों के साथ आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
बैठक में सभी के प्रस्‍तावित सुझावों को लिया गया। संस्‍था सचिव भावना सहजवानी ने संचालन करते हुए संस्था के आगामी प्रोजेक्टस के सभी बिन्‍दुओं पर प्रकाश डाला। जैसे सरकार द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, पॉलिथीन बैन पर संस्था द्वारा सहयोग के लिए सभी को आगे आने के लिए जागरूक किया जाएगा। बैठक में आई जरुरतमंद महिलाओं को कपड़े के थैले बनाने का काम सौंपा गया, जिससे उन महिलाओं को तो रोजगार मिलेगा ही साथ ही पॉलिथीन से होने वाली समस्‍याओं से पर्यावरण को मुक्‍ति मिलेगी। अध्‍यक्ष श्रीमती कंचन आहूजा ने बताया की पर्यावरण बचाने के लिए 5 अगस्त को 100 पेड़ लगाने का और उसकी रक्षा करने का संकल्प लिया है। संस्‍था के सदस्‍यों ने अपने घर के आसपास की नालियों की सफाई का जिम्‍मा लिया है। कार्यक्रम का अंत मनोरंजक गेेेेम्‍स के साथ किया गया। इस अवसर पर हिना कारनानी, ईशा, सीमा, वसुंधा, वैशाली पुंशी, किरण, माधुरी, प्रेरणा, कनन सहवानी, मनीषा आहूजा, पूजा आनंदानी, राखी कारनानी, सरोज, ममता दासानी, अंजू मंशारमानी, मोनिका बजाज, भावना बजाज, रानी आदि उपस्थित रहेेे। अंत में कोषाध्यक्ष आशा कारनानी ने आभार व्यक्त किया।

अपने समाचार देने, व्‍यापार का प्रमोशन कराने, एशिया टाईम्‍स से जुड़ने के लिए सम्‍पर्क करें:-

ईमेल आईडी :- mishra.sumitk@gmail.com और व्‍हाट्स अप नम्‍बर 9415996901

LEAVE A REPLY