संस्‍कारी बनें व गुरु के पदचिन्‍हों का अनुसरण करें: चैयरमेन

मार्डन स्कूल झांसी अलंकरण एवं शपथ ग्रहण समारोह हुआ

0
1105

झांसी। झोकन बाग स्‍थित मार्डन स्‍कूल में कैप्टन एवं हाउस कैप्टन का अलंकरण एवं शपथ ग्रहण समारोह रंगारंग सांंस्कृतिक छटा बिखेरते हुए भारतीय परंपरा के अनुसार आयोजित किया गया, जिसमें सर्वप्रथम मंत्रवाचन के साथ दीप प्रज्जवलन हुआ। उसके बाद प्रेयर डांस एवं बाईबल रिडिंग हुई।
कार्यक्रम के प्रारम्‍भ में स्कूल बैंड की कर्णप्रिय मनमोहक धुन पर मार्च पास्ट करते हुए सभी कैबिनेट्स ध्वजारोहण के बाद मंच पर आये जहां मार्डन ग्रुप आफ इन्सटीट्यूसंंस के चेयरमैन कैप्टन अरविन्द विश्वनाथन एवं मार्डन पब्लिक स्कूल की फांउडर प्रिंंसिपल श्रीमती शान्ति विश्वनाथन ने हेड ब्वाय- कुलदीप यादव एवं हेड गर्ल- साहिबा खान के साथ वाईस हेड ब्वाय- प्रियांंशु यादव एवं वाईस हेड गर्ल- महकशा निशा को बैज प्रदान कर अलंकृत किया। साथ ही स्पोटर्स कैप्टन ब्वाय- आदित्य गहलोत एवं गर्ल शिवांगी नागर के साथ वाईस स्पोटर्स कैप्टन ब्वाय-अभिषेक धवल एवं वाईस स्पोटर्स गर्ल- रक्षा सिंह को सम्मानित किया गया। मार्डन ग्रुुप आफ इन्स्टीट्यूसन्स के मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅॅॅ. रोहिन विश्वनाथन एवं मार्डन स्कूल की उप प्राचार्या श्रीमती अंशिता विश्वनाथन ने रेड हाऊस कैप्टन- निहारिका भटनागर, वाईस हाउस कैप्टन- इन्द्र व्यास, येलो हाऊस कैप्टन- प्रिया यादव, वाईस हाउस कैप्टन- अस्मित, ब्लू हाऊस कैप्टन- आफरीन बानो, वाईस हाउस कैप्टन- श्रेया अहिरवार, ग्रीन हाऊस कैप्टन- पार्थ अहिरवार, वाईस हाउस कैप्टन- प्राची को बैज प्रदान कर अलंकृत किया। वहीं मार्डन कॉलेज के डायरेक्टर अपूर्व शुक्ला के साथ पूनम निगम ने अनुशासन प्रभारियों- निखिल धैर, आशी सोनी, नैन्सी अग्रवाल, डैनी सैमसन, प्रियांंशु एवं अमन अग्रवाल को बैज लगाकर अलंकृत किया। संस्था के चेयरमैन अरविन्द विश्वनाथन ने बच्चों को मोटीवेट करते हुए बच्चों से कहा कि संस्कारी बने, भारतीय बने, अनुशासित रहते हुए आगे बढ़ेें व गुरूपूर्णिमा पर्व पर गुरूजनों से आर्शीवाद लेते हुए उनके दिखाए पदचिन्हों पर चलें। कैंंडिल लाईट सेरेमनी के साथ हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन फरहीन परवीन एवं किलेटिन फिलिप ने किया। इस अवसर पर तालीन फिलिप, रूबी अलिसा, जया चौहान, शेफाली शर्मा, आशा शर्मा, तस्‍लीमा, विजय इत्यादि उपस्थित रहे। अंत में आभार अनिल पाण्डेय ने व्यक्त किया ।

LEAVE A REPLY