सावन की फुहार में भीगा अग्रनारी क्‍लब

निशा अग्रवाल बनी श्रावण सुन्‍दरी

0
1087

झांसी। अग्रनारी क्‍लब के तत्‍वावधान में सावन मास के पावन पर्व पर सावन तीज व जन्‍माष्‍टमी त्‍यौहार का आयोजन ”सावन की फुहार””झूला झूूूूले लड्डू गोपाल” की थीम पर एक स्‍थानीय होटल में किया गया। इसमें कई प्रतियोगिताएं व भजन कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करते हुए संस्‍था की अध्‍यक्ष कामिनी अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज की महिलाओं द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए अग्रनारी क्‍लब की स्‍थापना 2017 में की गई थी। इसके तहत सावन की फुहार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारम्‍भ कुमारी अलिशा व शिवली द्वारा गणेश वंदना की सुंदर प्रस्‍तुति के साथ किया गया। उसके बाद महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्‍यार्पण कर चित्र के समक्ष दीप प्रज्‍जवलन किया गया। कार्यक्रम की मुख्‍य अतिथि सदर विधायक की पत्‍नी श्रीमती सुनीता शर्मा और विशिष्‍ट अतिथि उप्र व्‍यापार मण्‍डल के प्रदेश अध्‍यक्ष की पत्‍नी श्रीमती संजना पटवारी रहीं। श्रावण सुन्‍दरी प्रतियोगिता के तहत सावन पर आधारित गानों पर सुन्‍दरियों ने कैट वाॅॅॅक की। प्रतियोगिता में निशा अग्रवाल श्रावण सुंदरी बनीं। दूसरे स्‍थान पर दीपिका अग्रवाल, तृतीय स्‍थान पर अंकिता रहीं। सांत्‍वना रूप से कविता चुनी गईं। इसी क्रम में ” सुन्‍दर सजो म्‍हारो मदन गोपाल” में झूले मेें सुन्‍दर पोशाकों से मदन गोपाल को सजाया गया। श्रृंगार में प्रथम स्‍थान पर दीक्षा, दूसरे स्‍थान पर शिखा और तीसरे स्‍थान पर उषा रहीं। शिवाली अग्रवाल ने संचालन किया। इस अवसर पर आशा, अंजू, किरन, सुनीता, ममता, रश्‍मि, श्‍वेता, आशा, नेहा, दीपा, माला, रीना, शालू आदि मौजूद रहे। महामंत्री वंदना अग्रवाल ने आभार व्‍यक्‍त किया।

अपने समाचार देने, व्‍यापार का प्रमोशन कराने, एशिया टाईम्‍स से जुड़ने के लिए सम्‍पर्क करें:-

ईमेल आईडी :- mishra.sumitk@gmail.com और व्‍हाट्स अप नम्‍बर 9415996901

LEAVE A REPLY