पुलिस के हत्‍थे कैसे चढ़ेे यह तीन अपराधी युवक

0
746

झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी विनोद कुमार सिंह के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर देवेश पांडे तथा क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र सिंह परिहार के पर्यवेक्षण में अपराध एवं सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 29 जुलाई को थाना सीपरी बाजार पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को पकड़़ लिया। इन अपराधियों ने पूछताछ में अपने नाम अमन कुरैशी, सोनी वाल्मीकि और हुसैन खान बताए, जिनको पुलिस ने 11 मोबाइल, एक अवैध तमंचा, कारतूस और बजाज पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक यूपी 92 एच 6449 के साथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक विजय कुमार द्विवेदी, उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह, उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक अजीत सिंह मय हमराह बल क्षेत्र की शांति व्यवस्था और गश्त में व्यस्त थे, तभी अपराध संख्या 271/18 में धारा 392 आईपीसी के वादी द्वारा सूचना मिली कि मेरे पुत्र के साथ लूट की घटना करने वाले तीनों अभियुक्त खोड़न से सुदामा पुरी को जाने वाले अंडर ब्रिज के नीचे काली पल्सर मोटरसाइकिल के साथ खड़े हैं। सूचना के आधार पर पुलिस बल बताए गए स्थान पर पहुँचा, जहाँ उक्त तीनों व्यक्ति मौजूद थे। मौके पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों लुटेरों को पकड़ लिया। लुटेरों ने पूछताछ में अपना नाम अमन कुरैशी निवासी मिशन कंपाउंड थाना सीपरी बाजार उम्र 20 वर्ष, सोनू वाल्मीकि पुत्र उमेश वाल्मीकि निवासी सिद्धेश्वर मंदिर थाना सीपरी बाजार उम्र 20 वर्ष तथा हुसैन खान पुत्र असलम खान निवासी सिद्धेश्वर मंदिर थाना सीपरी बाजार उम्र 21 वर्ष बताया। अपराधियों के पास से मोबाइल, अवैध तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद हुई। उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध सीपरी बाजार थाने में अपराध संख्या 272/18 में धारा 41, 411 ,413 आईपीसी तथा 273/18 में 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह रहे सम्‍मिलित

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी सीपरी बाजार राजीव कुमार, उपनिरीक्षक विजय कुमार द्विवेदी, उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह, उपनिरीक्षक अजीत सिंह, आरक्षी राजीव कुमार तथा आरक्षी मुकेश कुमार सम्मिलित रहे।

अपने समाचार देने, व्‍यापार का प्रमोशन कराने, एशिया टाईम्‍स से जुड़ने के लिए सम्‍पर्क करें:-

ईमेल आईडी :- mishra.sumitk@gmail.com और व्‍हाट्स अप नम्‍बर 9415996901

LEAVE A REPLY