रोटी मेकर मशीन का उदघाटन: दिल के अरमा दिल में ही रह गए

0
1795

झांसी। अभी तक घरों में ही चूल्‍हा चौकेे को लेकर देवरानी जेठानी या सास बहू का झगड़ा सुना करते थे, जिसमें से कोई भी मौका पड़ने पर दूसरी को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ती थी। यहां मामला रोटी से जुड़ा हुआ है, लेकिन इस बार आमने सामनेे सास बहू या देवरानी जेठानी नहीं बल्‍कि रेलवे कर्मचारियों की यूनियन एनसीआरएमयू और रेल प्रशासन है। मामला एक रोटी मेकर मशीन के उदघाटन से जुड़ा हुआ है, जिसके उदघाटन के लिए यूनियन के नेताओं ने पूरी तैयारी कर ली थी। अब रेल प्रशासन ने ऐसा दांव फेंका कि यूनियन नेताओं के दिल के अरमा दिल में ही रह गए।
उल्‍लेखनीय है कि उत्‍तर मध्‍य रेलवे के झांसी मण्डल में रेलवे वैगन मरम्मत कारखाना कैण्टीन के चुनाव के समय ईसीसी सोसायटी द्वारा कैण्टीन को एक लगभग 3.50 लाख रुपए की रोटी मेकर मशीन भेंट की गयी थी, जिसका उदघाटन रेल प्रशासन के निर्देश पर नार्थ सेण्ट्रल रेलवे मैन्स यूनियन (एनसीआरएमयू) द्वारा आचार संहिता के चलते चुनाव के बाद कराया जाना तय किया गया था। चुनाव के सम्पन्न हो जाने के बाद अब एनसीआरएमयू के नेता उस मशीन का उदघाटन अपने मुख्‍य पदाधिकारी से करानेे की तैयारी शुरु कर ली थी और आगामी एक अगस्‍त को इसके उदघाटन के लिए अपने किसी प्रमुख नेता को आमंत्रित कर लिया गया था और कार्यक्रम की तैयारियां शुरू की जा चुकी थीं। जानकारी होने पर रेल कारखाना प्रशासन सतर्क हो गया और कारखाना के उप मुख्य कार्मिक अधिकारी ने एक पत्र एनसीआरएमयू को जारी कर खेद व्यक्त करते हुए स्पष्ट किया कि रोटी मेकर मशीन भेंट देने के बाद प्रशासन की सम्पत्ति हो गयी है। अत: इसका उद्घाटन एनसीआरएमयू द्वारा या ईसीसी सोसाइटी द्वारा करवाया जाना बिल्कुल गलत है। प्रशासन की सम्पत्ति होने के नाते इसको प्रयोग में लाने के लिये अग्रिम कार्रवाई अब प्रशासन द्वारा वांछित है। एनसीआरएमयू द्वारा इसका उद्घाटन कराया जाना प्रशासन की अनदेखी करना होगा, जो कानून गलत है। उन्होंने एनसीआरएमयू को रोटी मेकर मशीन के उद्घाटन के सम्बन्ध में कोई कार्यवाही न करने व प्रशासनिक कार्यों को अपने हाथ में न लेने की अपील की है।

अपने समाचार देने, व्‍यापार का प्रमोशन कराने, एशिया टाईम्‍स से जुड़ने के लिए सम्‍पर्क करें:-

ईमेल आईडी :- mishra.sumitk@gmail.com और व्‍हाट्स अप नम्‍बर 9415996901

LEAVE A REPLY