15 अगस्‍त को एक इतिहास रचा जाएगा , जब 100 फिट ऊंचा झण्‍डा लहराएगा

0
2272

झांसी। पाकिस्‍तान ने जब बाघा बार्डर पर 300 फिट ऊंचा झण्‍डा लहराया, तो हमारे देश के जवानों को यह सहन नहीं हुआ और वहां कुछ ही दिनों बाद 350 फिट ऊंचा भारतीय झण्‍डा लहराने लगा। ऐसा ही कारगिल युद्ध के बाद टाईगर हिल पर 100 फिट, दिल्‍ली के कनॉट प्‍लेस में 270 फिट, हैदराबाद के संजीवा पार्क में 292 फिट और लद्दाख के लेह सैनिक पार्क व लुकुम झील पर 100-100 फिट ऊंचे झण्‍डे लगने के बाद अब स्‍मार्ट सिटी झांसी में स्‍मार्ट फ्लैग जो कि 100 फिट ऊंचाई पर लहराएगा, 15 अगस्‍त को झांसी के मैथलीशरण पार्क में फहराया जाएगा।
नई दिल्‍ली की फास्ट ट्रैक इंजीनियरिंग कंपनी के इंजीनियर गोपाल राय ने बताया कि उनकी कम्‍पनी अब तक लगभग सैकड़ों स्‍थान पर झण्‍डा लगा चुकी है। हिंदुस्तान के बाघा बॉर्डर पर 350 फीट का झंडा निर्मित किया था। अब झांसी में भी स्‍मार्ट सिटी के तहत लगभग 12 लाख रुपए की लागत से 100 फिट ऊंचा झण्‍डा लगाने का काम उनकी कम्‍पनी को मिला है। इस झंडे की नींव की गहराई 7 फिट लंबी और चौड़ाई 12 फिट होगी। झंडे के पोल की ऊंचाई 100 फिट और झंडे का आकार 30 फिट लम्‍बा और 20 फिट चौड़ा होगा। झंडे के पोल के लिए पाइप महाराष्ट्र से मंगाए जा रहे हैं। वहीं नगर निगम के एक्‍सईएन अमित शर्मा ने बताया कि महानगर में हवा की अधिकतम रफ्तार 160 मील प्रति घंटा है, जिसके आधार पर ध्वज के कपड़े का चयन किया गया है और यह लगभगम 180 मील प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा को झेलते हुए मजबूत रह सकता है। इस सम्‍बंध में महापौर रामतीर्थ सिंघल ने बताया कि उक्‍त कार्य स्‍मार्ट सिटी के तहत किया जा रहा हैै और यह लगभग 12 अगस्‍त तक पूरा हो जाना चाहिए। अभी झण्‍डा फहराने के लिए अतिथि का चयन नहीं किया गया है, जोकि जल्‍दी ही कर लिया जाएगा।

अपने समाचार देने, व्‍यापार का प्रमोशन कराने, एशिया टाईम्‍स से जुड़ने के लिए सम्‍पर्क करें:-

ईमेल आईडी :- mishra.sumitk@gmail.com और व्‍हाट्स अप नम्‍बर 9415996901

LEAVE A REPLY