विवि : बिना औचित्‍य पत्रावली रोकने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

0
1161

झांसी। बुन्देलखण्ड विश्‍वविद्यालय में कुलसचिव ने विवि के प्रशासनिक भवन के सभागार में गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की एक समीक्षा बैठक लेेेेते हुए आवश्‍यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही काम में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
बैठक में कुलसचिव चन्‍द्रपाल तिवारी ने कहा कि विश्‍वविद्यालय के दैनिक कार्यो का सम्पादन तुरन्त किया जाना चाहिये, जिससे विश्‍वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे। कुलसचिव ने सभी कर्मचारियों को आगाह किया कि कोई भी कर्मचारी अपने पटल पर पत्रावली को बिना वजह न रोके। यदि किसी भी कर्मचारी के पटल पर आई पत्रावली बिना किसी औचित्य के रोकी जाती हैैै, तो कर्मचारी/पटल सहायक के विरूद्ध कड़़ी़ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कर्मचारियेां से कहा कि विश्‍वविद्यालय आपका है, इसलिए आपको इसकी उन्नति के लिए निरन्तर कार्य करते रहना चाहिये।
इस अवसर पर उपकुलसचिव रामचरण अवस्थी, उप कुलसचिव राकेश कुमार, सहायक कुलसचिव जीके नायक, सहायक कुलसचिव डा. हरिशंकर यादव, सहायक कुलसचिव मायाशंकर उपस्थित रहे।

अपने समाचार देने, व्‍यापार का प्रमोशन कराने, एशिया टाईम्‍स से जुड़ने के लिए सम्‍पर्क करें:-

ईमेल आईडी :- mishra.sumitk@gmail.com और व्‍हाट्स अप नम्‍बर 9415996901

LEAVE A REPLY