रोटी मेकर मशीन : विरोधियों के अरमानों पर पानी फेर, एनसीआरएमयू ने करवाया उदघाटन

0
931

झांसी। रोटी मेकर मशीन का उदघाटन कर एनसीआरएमयू के पदाधिकारियों ने दिखा दिया कि उनके विरोधी चाहे जितने ताकतवर हो जाएं, लेकिन वह अपने अरमां दिल में ही दफन नहीं करेंगे। आखिर इतने वर्षों से वह कर्मचारियों की पसन्‍द क्‍यों बनेे हुए हैंं। रेल कारखाना प्रशासन के अपने कदम वापस लेने के बाद बुधवार को नार्थ सेण्‍ट्रल रेलवे मैन्‍स यूनियन मण्‍डल द्वारा रेल कारखाना प्रशासन व रेल कर्मचारियों के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रेल कारखाना स्‍थित कैण्‍टीन में ईसीसी सोसायटी मुुुुम्‍बई द्वारा दी गई रोटी मेकर मशीन का उदघाटन कराया गया।
उदघाटन कार्यक्रम से पूर्व एनसीआरएमयू के महामंत्री आरडी यादव, एनआरएमयू के महामंत्री वेणु पी नायर, ईसीसी सोसायटी के अध्‍यक्ष विश्‍वास एस सावंत द्वारा सुबह 11 बजे पूरे कारखाने का भ्रमण किया और कर्मचारियों से मिलकर उनकी समस्‍याओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पदाधिकारियों का कारखाने में स्‍थित सभी शॉप पर उनका स्‍वागत किया गया। उसके बाद मुख्‍य कारखाना प्रबंधक आरडी मौर्या, उप मुख्‍य कार्मिक अधिकारी पीएस विष्‍ट व यूनियन के वरिष्‍ठ पदाधिकारियों ने शाखा पदाधिकारियों व रेल कर्मचारियों के साथ रोटीमेकर मशीन का उदघाटन किया गया। इससे दिन में खाना खाने वाले कर्मचारियों को गर्म रोटी खाने में मिल सकें। इसके बाद कारखाना प्रांगण में स्‍थित बैंजामिन गार्डन में वृक्षारोपण किया गया। भोजन अवकाश में एक द्वार सभा का आयोजन मण्‍डल अध्‍यक्ष एचएस चौहान की अध्‍यक्षता मेंं किया गया, जिसका संचालन मण्‍डल सचिव आरएन यादव ने किया। सभा में वेणु पी नायर ने कहा कि न्‍यू पेंशन स्‍कीम को समाप्‍त कर पुरानी पेंशन स्‍कीम को बहाल किया जाए। सरकार रेलवे को निजीकरण में देना चाहती है और धीरे धीरे रेलवे को बंद कर देना चाहती है। यह लाल झण्‍डे की यूनियन कभी होने नहीं देगी। इसके लिए सभी साथी भविष्‍य के बड़ेे आंदोलन के लिए तैयार रहें। उसके बाद शाम को मण्‍डल कारखाने व समस्‍त शाखाओं की यूथ ब्रिगेड सभा को कारखाना ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस मौके पर आरके सोनी, मनमोहन दुबे, आरएन उपाध्‍याय, मोहम्‍मद शकील, अशोक त्रिपाठी, पीके स्‍याल, विष्‍णु कुमार, नीरज उपाध्‍याय, श्रीमती आईलिन लाल, रामनरेश यादव, मनोज जाट, पवन झारखड़िया, बीके यादव, अजय प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY