कोहिनूर ने किया बच्चों को जागरुक

0
1110

झांसी। समाज सेवी संस्था कोहिनूर की महिलाओं ने मलिन बस्तियों में जाकर ‘स्कूल चले हम’ के तहत बच्चों को स्कूल जाने के लिए जागरुक किया। संस्था की अध्यक्ष वैशाली पुंशी ने बताया कि आज के समय में सरकार गरीब बच्चों के लिए सरकारी स्कूलों में सभी चीजें मुहैया करा रही है इसके बाद भी बच्चे स्कूल से नदारद रहते हैं आज हमने इन बच्चों को स्कूल से नदारद होने का कारण जाना तो पता लगा कि उनके अभिभावक की बच्चों को स्कूल भेजना ही नहीं चाहते। हमारी पूरी टीम ने बच्चों के अभिभावकों को बताया कि यह बच्चे हमारे देश का भविष्य है कृपया देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करें और पूरी जिम्मेदारी के साथ सारे काम छोड़कर बच्चों को स्कूल भेजे। वही बच्चों को स्कूल जाने पर उनके लिए खिलौने देने की बात कही। संस्था की सचिव राखी बजाज ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हमने जाकर देखा कि ज्यादातर बच्चे ठंड से ठिठुर रहे हैं जिस पर हमारी संस्था ने उन्हें गर्म कपड़े देकर उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का काम किया। इस मौके पर संस्था की संरक्षक आरती वेरी, सिमरन चड्ढा, सोनम माखीजा, कंचन गोपालरानी, रोशनी जैसवानी उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY