डिग्री या डिप्‍लोमा आसान, लेकिन हुनर लेना कठिन : कैप्‍टन अरविंद

0
851

झांसी। सांस्कृतिक समारोह के साथ स्वास्तिवाचन एवं दीप प्रज्जवलन द्वारा मार्डन कॉलेज ऑफ इन्जीनियरिंग के छात्र-छात्राओ के अध्यापन कार्य की शुरूआत हो गई, जहां अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं एवं वर्कशॉप के साथ सुसज्जित लाइब्रेरी, बस सर्विस, रैंगिग रहित अनुशासन पूर्ण प्राकृतिक सुरम्मय वातावरण भरे कैम्पस में छात्र-छात्राओं को श्रेष्‍ठ अध्यापको एवं ट्रेनरों द्वारा पॉलीटेेक्निक की विभिन्न ब्रांचों जैसे मैकेनिकल इन्जीनियरिंग (प्रोडक्‍शन), मैकेनिकल इन्जीनियरिंग (ऑटोमोबाइल), मैकेनिकल इन्जीनियरिंग (कम्प्यूटर ऐडिड डिजाइन), इलैक्ट्रिकल इन्जीनियरिंग, सिविल इन्जीनियरिंग में तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
कैनरा बैंक प्रबन्धक आरपी वर्मा एवं अंंकित सिंह के आतिथ्य में शुरु हुआ समारोह जिसमें कैनरा बैंक द्वारा बच्चों को बैंक खाता एवं लोन सुविधा प्रदान की जा रही है। वही मार्डन ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूसन्स के चैयरमैन कैप्टन अरविन्द विश्‍वनाथन ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि डिग्री या डिप्लोमा लेना आसान है, लेकिन हुनर लेना कठिन-एक बार हुनर आ गया तो नौकरियांं आप नहींं ढूंढेंगे बल्कि नौकरियां आप को ढूंंढेंगी। इसलिए पॉलीटेेक्निक डिप्लोमा में ट्रेनिंंग लेते वक्त प्रेेक्टिकल पर इतना ध्यान दो, कि आप हुनरमंद बन जाये और संस्थान का नाम देश मेंं रोशन करें। झाँसी स्मार्ट सिटी के रूप मे विकसित हो रहा हैं। मैट्रो ट्रेन व डिफेन्स कोरीडोर के तहत बड़ी- बड़ी कम्पनियां इस राज्य में औधोगिक विकास के लिए प्रयत्नशील हैं। वहां तकनीकी रूप से शिक्षित युवाओ की बहुत अधिक आवश्‍यकता है। अतः रोजगार की अपार सम्‍भावना हैं। मार्डन ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूसन्स के मैनेजिंंग डायरेक्टर डॉ. रोहिन विश्‍वनाथन ने कहा कि ग्रुप की अन्य शाखा में भी गुणवक्ता युक्त शिक्षा प्रदान कर अच्छा रोजगार प्रदान करने के लिए वचनबद्ध हैंं। मार्डन कॉलेज आफ इन्जीनिंयरिग के डायरेक्टर प्रिन्सिपल इं0 एस के जैसवाल ने टैक्निकल एजुकेशन के फायदे बताते हुए कहा कि बुन्देलखण्ड में सबसे कम फीस व एस सी- एसटी छात्र-छात्राओ को निःशुल्क प्रवेश देने से युवाओ की पहली पसन्द मार्डन कॉलेज आफ इन्जीनियरिंंग बना हुआ है। कार्यक्रम में कॉलेज के डायरेक्टर अपूर्व शुक्ला, प्रिंंसिपल डा0 असद अहमद, कमला मार्डन नर्सिंग इन्सटीटयूट के प्रिंंसिपल रॉविन जोसफ आदि मौजूद रहे। अन्त में आभार मैनेजर अनिल पाण्डेय द्वारा व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY