सुशासन व योजनाओें के सफल क्रियान्‍वयन प्रकोष्‍ठ के लिए यह बने भाजपा प्रदेश सह संंयोजक

0
762

झांसी। एक साधारण कार्यकर्ता से पार्टी के प्रदेश स्‍तर के पदाधिकारी बनने का सफर काफी रोमांचक रहा। कई मौकों पर पार्टी द्वारा दी गई जिम्‍मेदारियों को सफलतापूर्वक निभाने के कारण्‍ा पार्टी संगठन ने एक बड़ी जिम्‍मेदारी सौंपी है, जिसको निभाने में पूर्णतया प्रतिबद्धता मेरा ध्‍येय रहेगा। उक्‍त विचार भारतीय जनता पार्टी के सुशासन एवं केन्‍द्र -राज्‍य के शासकीय कार्यक्रम समन्‍वय विभाग के सह संयोजक बनाए गए चन्‍द्रभान राय ने एशिया टाईम्‍स को दिए साक्षात्‍कार में व्‍यक्‍त किए।
उन्‍होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता से राजनीतिक यात्रा प्रारम्भ कर 2004 में युवामोर्चा के जिला महामन्त्री बने। उसके बाद संगठन के अनेक दायित्वों का निर्वहन करते हुए 2012 मेंं क्षेत्रीय मिडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सम्हाली। विधानसभा मेंं वर्तमान क्षेत्रीय सांसद उमा दीदी के चरखारी विधानसभा चुनाव का सफल संचालन किया। 2013 मेंं प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की झांसी रैैली का मिडिया प्रबन्धन सम्हाला। 2014 मेंं क्षेत्रीय महामंत्री के रुप मेंं लोक सभा चुनाव मे पार्टी के लिए कार्य किया और पार्टी की विजय मेंं मिडिया का कार्यभार सफल सम्पादित किया। 2015 मेंं ललितपुर जिले के प्रभारी के रुप मेंं पंचायत चुनावों का संचालन किया। उन्‍होंने बताया कि 2016 मे जालौन जिले के प्रभारी के रुप मे कार्य प्रारम्भ करते हुए 2017 मेंं जालौन की सभी सीटें जीतकर और बुन्देलखण्‍ड मेंं सभी 17 सीटोंं पर किए सांंगठनिक कार्य के फलस्वरूप विजय श्री दिलाने मे सहभागी बने। अब पार्टी संगठन ने केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओंं के सफल क्रियान्वन और सुशासन के लिए बनाए गए विभाग मे प्रदेश सह संयोजक का दायित्व दिया है, जिसमेंं प्राथमिकता के आधार पर समाज के वंचितो को लाभ पहुंंचाने के लिये और श्रधेेेय दीनदयाल उपाध्याय के लक्ष्य अन्त्योदय के लिये तत्पर और शत प्रतिशत समर्पित रहूँगा।

अपने समाचार देने, व्‍यापार का प्रमोशन कराने, एशिया टाईम्‍स से जुड़ने के लिए सम्‍पर्क करें:-

ईमेल आईडी :- mishra.sumitk@gmail.com और व्‍हाट्स अप नम्‍बर 9415996901

LEAVE A REPLY