प्रकृति को संजोने पौधारोपण को फिर निकलेे लोग

0
960

झांसी। समाजसेवी संस्था कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट की महिलाओं ने अनोखी पहल दिखाते हुए हरे भरे पेड़ों को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर मित्रता दिवस मनाया व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। संस्था की महिलाओं ने मित्रता दिवस पर अपनी-अपनी दोस्ती के नाम पर एक पौधा लगाया। वहीं संस्था की अध्यक्ष वैशाली पुंशी बताया कि हमने मित्रता दिवस को एक अलग अंदाज में मनाया है। हमने संकल्प लेकर अपनी दोस्ती के नाम पर एक-एक पेड़ लगाया है, जिससे पर्यावरण हरा भरा रहे। वही सारी सदस्यों ने भी पेड़ों को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर सुरक्षा, मित्रता व रखरखाव का वादा करते हुए पेड़ों को अपना परम मित्र बनाया। संस्था की सचिव फाबिहा खान ने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य है कि किसी भी तरह पर्यावरण को बचाया जाए, इसी उद्देश्य के साथ आज हमारी हम सभी ने पेड़-पौधों को अपना मित्र बनाया है। जिससे आने वाले समय मे हमें पर्याप्त आक्सीजन मिल सके। महिलाओं ने मित्रता दिवस पर कहा कि हर इंसान अपनी मित्रता के नाम पर एक पेड़ लगाए जिससे पर्यावरण को कई हद तक बचाया जा सके। इस मौके पर नेहा अग्रवाल, नीतू आनंद, रोशनी जेसवानी, मीनू क़ुरैशी, प्रीति पांडेय, सिमरन चड्डा, पूजा सुन्दरानी आदि मौजूद रहे। अंत मे सचिव फाबिहा खान ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इसी प्रकार बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर में दो दिवसीय बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बजाज इलेक्ट्रिकल लिमिटेड तथा बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बजाज इलेक्ट्रिकल्स के द्वारा लगभग 1000 से अधिक पौधे प्रदान किए गए थे, जिनका विश्वविद्यालय प्रशासन के सहयोग से विश्वविद्यालय के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्‍वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. वीके सहगल तथा कुलसचिव चन्द्रपाल तिवारी द्वारा विश्वविद्यालय परिसर स्थित महारानी लक्ष्मी बाई पार्क में एक-एक पौधा रोपकर किया गया। उसके बाद विभिन्न शिक्षकों तथा कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में पौधे रोपकर प्रतिभाग किया। उल्लेखनीय है कि विगत वर्षों में भी विवि परिसर में वृक्षारोपण किया जाता रहा है, परन्तु उचित देखभाल न होने के कारण अधिकतर पौधे जीवित नहीं रह पाते है। इस वर्ष विवि प्रशासन का प्रयास है कि प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा गोद लेकर वर्ष पर्यन्त उसकी देखभाल करे। इस अवसर पर बजाज इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के आलोक श्रीवास्तव, राधेश्याम गुप्ता, सुनील परिहार, विनोद मिश्रा, अनिल मेहरोत्रा, अंकित बक्षी, संदीप माने, सुशील राय, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.देवेश निगम, प्रो. सीबी सिंह, प्रो. एसके कटियार, डा. प्रतीक अग्रवाल, डा.रामवीर सिंंह, डा. विनीत कुमार, डा. संतोष पाण्डेय, डा. राधिका चौधरी, डा. अमित पाल, डा. गुरदीप कौर त्रिपाठी, डा. संजय श्रीवास्तव, डा. वीके सिंह, डॉ. रेखा लगरखा, डॉ. रिषी सक्सेना, डा. लवकुश द्विवेदी, रमेश कुमार, डा. अभिमन्यु सिंह, डा. जितेन्द्र प्रताप, उमेश कुमार, कौशल त्रिपाठी, डा. अंकिता जैस्मिन लाल, डा. इरा तिवारी, धनन्जय श्रीवास्तव, जीके नायक आदि मौजूद रहे।

वहीं मानव विकास संस्‍थान के तत्‍वावधान में इंजी पीएन गुप्‍ता की अध्‍यक्षता, राष्‍ट्रीय कन्‍वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्‍य व आर्ट ऑफ लिविंग की वरिष्‍ठ प्रशिक्षक ममता गुप्‍ता के आतिथ्‍य व डॉ. ध्रुुुव सिंह यादव के संयोजन में पौधारोपण किया गया। टीम के सभी सदस्‍य झांसी कैण्‍ट में एकत्र होकर बल्‍लमपुर पहुुंचे और नीम, शीशम के साथ फलदार वृक्षों की चाह में पौधारोपण कर उन्‍हें संरक्षित व पल्‍लवित रखने का संकल्‍प लिया। इस मौके पर डॉ. केश गुप्‍ता, सतीश चन्‍द्र श्रीवास्‍तव, संजय द्विवेदी, नेहा, शिवानी, आशाराम, अनिल कुमार साहू आदि मौजूद रहे।

इसके साथ ही जेसीआई वीरांगना के तत्‍वावधान में अध्‍याय अध्‍यक्ष आराधना आनन्‍दानी, चार्टर अध्‍यक्ष हेमा पालरवाले की अध्‍यक्षता व एसओ अर्चना सिंह के मुख्‍य आतिथ्‍य में जिला महिला थाने में विगत दिवस 100 पौधों काा रोपण किया गया। इस मौके पर वंदना राय, ममता गुप्‍ता, डॉ. मोनिका, पूजा आनन्‍दानी, सीमा दुबे, मुक्‍ता अरोरा, सारिका मित्‍तल, स्‍मिता मिश्रा, रेखा गुप्‍ता आदि मौजूद रहे। सचिव कंचन सक्‍सेना ने आभार व्‍यक्‍त किया।

LEAVE A REPLY