एफडीआई के विरोध में क्रांति यात्रा आज महानगर में

0
1008

झांसी। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कैट द्वारा व्यापारिक क्रांति रथ यात्रा का शुभारंभ 15 सितम्‍बर को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से हरी झंडी दिखाकर किया था और यह रथयात्रा 21 सितम्‍बर शुुुक्रवार को महानगर में शाम चार बजे पहुंच रही है। महानगर सहित आसपास के व्यापारी रथ यात्रा का भव्‍य स्वागत करेंगे।

उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व कैट के राष्ट्रीय मंत्री संजय पटवारी ने बताया है कि राष्ट्रीय क्रांति रथ यात्रा शुक्रवार 21 सितंबर को शाम 4:00 बजे झांसी पहुंचेगी। दिल्ली से प्रारंभ होकर राजस्थान, मध्य प्रदेश से चलकर आ रही यह यात्रा चार बजे सिद्धेश्वर मंदिर पहुंचेगी। रथ यात्रा का नेतृत्व कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल व महिला व्यापार मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा शेट्टी करेंगी। यह रथयात्रा सिद्धेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर बीकेडी, आंतिया तालाब, खंडेराव गेट से होती हुई लक्ष्मी बाई पार्क से इलाईट चौराहा होती हुुई सदर बाजार में समाप्‍त होगी। उन्होंने बताया कि रथयात्रा शनिवार 15 सितम्‍बर को लाल किले से प्रारंभ होकर 28 राज्यों का भ्रमण करते हुए कुल 22000 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी। इसका समापन रविवार 16 दिसंबर को रामलीला मैदान नई दिल्ली में किया जाएगा।

LEAVE A REPLY