एफडीआई के विरोध में सड़कों पर उतरे व्‍यापारी, जनसंपर्क कर मांगा समर्थन

0
1024

झांसी। देश के व्यापारियों का सर्वोच्च संगठन कान्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के आह्वान पर वॉलमार्ट व फ्लिपकार्ट को रिटेल में एफडीआई की डील के विरोध में व्यापारियों का एक जत्था उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पटवारी के नेतृत्व में बाजार में उतरा। संगठन के लोगों ने सदर बाजार, सुभाष गंज, बड़ा बाजार, मानिक चौक, सराफा बाजार आदि का भ्रमण किया और व्यापारियों से संपर्क कर 28 सितंबर को भारत व्यापार बंद व झांसी व्यापार बंद के लिए समर्थन मांगा। व्यापारियों को वॉलमार्ट व फ्लिपकार्ट डील के दुष्प्रभाव से अवगत कराया और कहा कि विदेशी कंपनियों के खुदरा बाजार में आने से भारत का खुदरा बाजार समाप्त हो जाएगा। अभी किसान आत्महत्या कर रहे हैं, अगर विदेशी कंपनी आती है तो व्यापारी आत्महत्या करने लगेगा। इस मौके पर मनोज विजय, प्रो. एसआर गुप्ता, पंकज शुक्ला, विजय गुप्ता, चौधरी फिरोज, कुलदीप सिंह दांगी, संजय सराफ, प्रभु दयाल साहू, शकील खान, सुधीर अग्रवाल, गौरव गुप्ता, शशिकांत कारलेकर, विवेक सेठ, सत्यपाल शर्मा, अजीत राय, अतुल जैन, चौधरी नफीस, अनिल मौर्या, टोनी गोदवानी, दिनेश, अमित, राजकुमार डेंगरे, अमित सेठ, जाकिर खान, अरविंद गुप्ता, विनोद अग्रवाल, राजीव खरे आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY