भारत बंद का किया आगाज, निकाला मशाल जुलूस

0
959

झांसी। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल द्वारा प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी व महानगर अध्यक्ष संतोष साहू के नेतृत्व में 28 सितंबर को होने वाले भारत बंद के क्रम में मशाल जुलूस निकाला गया। इस दौरान सभी पदाधिकारी एफडीआई व वॉलमार्ट एवं फ्लिपकार्ट की डील के विरोध में नारेबाजी करते हुए चल रहे थे।

रानी लक्ष्मी बाई पार्क में व्‍यापार संगठनों के लोग एकत्र हुए और वहां से मशाल जुलूस प्रारंभ होकर जीवनशाह चौराहा, इलाईट चौराहा, अशोक तिराहा, होते हुए वापस रानी महल होते हुए रानी लक्ष्मी बाई पार्क पर समाप्त हुआ। जुलूस में व्यापारियों द्वारा ऑनलाइन व्यापार पर प्रतिबंध लगाओ, विदेशी कंपनी वापस जाओ, वॉलमार्ट फ्लिपकार्ट डील को रद्द करो आदि जोरदार नारे लगाए जा रहे थे। इस मौके पर राजेश भाटिया, बृजेंद्र राय, मोहम्मद इम्तियाज, भारत भूषण गुप्ता, बंटी खटीक, किशन पंजाबी, सुदीप खरे, अनिल मौर्य, हाजी अशफाक, जाकिर एवज, मोनू डीजे, अजय चड्डा, संजीव अग्रवाल, शैलेंद्र प्रताप, दिलीप करनानी, दीपक बिरयानी आदि मौजूद थे। अंत में मीडिया प्रभारी अजीत राय ने आभार व्‍यक्‍त किया।

झांसी बंद की रणनीति बनाई

उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की एक बैठक उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डॉ. जितेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें महानगर कीी 8 टीमों का गठन किया गया। बंद की रणनीति बनाई गई। बैठक में झांसी महानगर के 22 व्यापार मंडलों ने अपने अपने समर्थन पत्र महानगर अध्यक्ष संतोष साहू को सौंपेे। इस मौके पर राजीव त्रिवेदी, शकील खान, कुलदीप सिंह दांगी, अरुण गुप्ता, गौरव, विवेक सेठ, अतुल जैन, प्रभु दयाल साहू, श्याम भारद्वाज, अजय चड्डा, नरेश बुंदेला, सतीश जैन आदि मौजूद रहे।

वाहन रैली 27 सितंबर को

वाहन रैली संयोजक चौधरी फिरोज ने बताया कि 27 सितंबर को शाम 4:30 बजे मुक्ताकाशी मंच से प्रारंभ होकर मिनर्वा चौराहा, सुभाष गंज, गांधी रोड, बिसाती बाजार, सराफा बाजार, मानिक चौक, पंंचकुइयां चौराहे से होते हुए आंतियातालाब, चित्रा चौराहा, सीपरी बाजार से इलाईट, गोविंद चौराहा से सदर बाजार होती हुई झांसी होटल पर समाप्त होगी।

पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने किया समर्थन

पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन की बैठक संगठन के अध्यक्ष राज बब्बर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स व उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के व्‍यापार बंद के आह्वान पर संगठन ने समर्थन देने का निर्णय लिया। यह बंद सांकेतिक रहेगा, जो कि दोपहर दो बजे से चार बजे तक प्रभावी रहेगा। इस मौके पर प्रमोद मल्होत्रा, सुधीर चुग, संदीप साहू, अरुण गुप्ता, बलवान यादव, मनीष गुप्ता, पुष्पेंद्र सिंह यादव, हर्ष भारद्वाज, शैलेंद्र सिंह, सौरव मल्होत्रा आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन मनीष नेवालकर ने किया व आभार व्यक्त अखिलेश गुप्ता ने किया।

LEAVE A REPLY