पानी की जांच और टंकियों के आसपास सफाई कर दिए निर्देश

0
857

झांसी। झाँसी मंडल द्वारा मनाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत 27 सितम्‍बर को स्वच्छ नीर दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल के सभी स्टेशनों जैसे झाँसी, ग्वालियर, उरई, दतिया, डबरा, ललितपुर, मुरैना, बाँदा, चित्रकूट, खजुराहो आदि पर पेय जल टंकियां, पानी के नल के समीप साफ़-सफाई, हैंडपंप आदि के समीप साफ़-सफाई, सभी वाटर कियोस्क की गहन से सफाई तथा पानी का गहन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान स्टाल्स/वेंडर्स / फ़ूड प्लाज़ा आदि से पेय जल सैंपल जांच हेतु लिए गए। इसके अतिरिक्त फ़िल्टर प्लांट्स व उपलब्ध जल श्रोतों का निरीक्षण तथा स्वच्छ पेय जल आदि व्यवस्थाओं का जायजा अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह नेगी द्वारा लिया गया। इसी क्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक ने यात्री शेड परिसर में रेल सुरक्षा बल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पौधरोपण किया। इससे पूर्व रेल सुरक्षा बल द्वारा यात्री शेड के आस पास साफ़-सफाई की गई। अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण को भी हरित रखने का प्रयास करने को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में रमेश चंद्रा वरि मंडल सुरक्षा आयुक्त, झाँसी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा झाँसी स्टेशन पर स्वच्छ नीर दिवस के तहत सभी वाटर वेंडिंग मशीन वॉटर कूलर और वाटर टेप का निरीक्षण किया गया। साथ ही सभी 6 डब्‍ल्‍यूवीएम से, रिफ्रेशमेंट रूम, कॉमशम से पानी का सैम्‍पल कलेक्ट किया गया और उसे टेस्टिंग के लिए भिजवाया और मशीनों के आस पास विशेष सफाई बनाए रखने के लिए निर्देशित किया। सभी खान पान निरीक्षकों को बुलाकर उन्हे इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
मंडल में सभी कार्यक्रम के समन्वय अधिकारी डॉ. वाय एस अटारिया मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, के के तलरेजा वरि मंडल इंजिनीयर (समन्वय) एवं धर्मेन्द्र कुमार वरि मंडल इंजिनीयर रहे।

LEAVE A REPLY