विदेशी कम्पनियां आने से खुदरा व्यापार हो रहा चौपट : संजय पटवारी

0
679

झांसी। कन्फैडरेशन ऑफ आल इण्डिया ट्रेडर्स(कैट) के भारत बंद और उप्र व्यापार मण्डल के प्रदेश बंद व झांसी बंद के आह्वान पर महानगर के प्रमुख
बाजार पूरी तरह बंद रहे। बंद के दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
वालमार्ट और फ्लिप कार्ट कम्पनी के मध्य हुई डील, रिटेल में एफडीआई सहित विदेशी कम्पनियोंकेभारत आने के विरोध मेंकैट के आह्वान पर भारत बंद
के क्रम मेंझांसी में उप्रव्यापार मण्डल द्वारा बंद रखा गया, जिसमें महानगर के प्रमुख बाजार सदर बाजार, मानिक चौक, सीपरी बाजार, इलाईट
चौराहा, जीवनशाह, नगरा आदि प्रमुख बाजार बंद रहे। लोग दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं के लिए परेशान होते रहे। महानगर में दवा, हौजरी, रेडीमेड, सराफा, गल्ला मण्डी, पेट्रोल पम्प आदि बंद रहे। झांसी बंद के लिए व्यापार मण्डल द्वारा आठ टीमोंका गठन किया गया था। टीमोंद्वारा अपने अपने क्षेत्र में रहकर बाजार बंद कराया गया। उसके बाद सभी टीमें इलाईट चौराहे पर एकत्रित होकर रैली के रुप में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचेऔर जोरदार
प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। उसके बाद प्रधानमंत्री के नाम चौबीस सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष संजय
पटवारी नेकहा कि व्यापारियों की आस्था व्यापार मण्डल के साथ है। इसलिए महानगर पूरी तरह बंद रहा। इस मौके पर अरुण गुप्ता, कुलदीप सिंह दांगी, अमित सेठ, बंटी खटीक, प्रो़एसआर गुप्ता, संतोष साहू, मोहम्मद फिरोज आदि मौजूद रहे!

LEAVE A REPLY