गाँधी जयन्ती की पूर्व संध्या पर विवि में हुए विभिन्‍न आयोजन

0
801

गाँधी जयन्ती की पूर्व संध्या पर स्वच्छता जागरूकता के लिये निकाली रैली।

झांसी। गाँधी जयन्ती की पूर्व संध्या के अवसर पर बुन्देलखण्ड विष्वविद्यालय के एन.सी.सी कैडटों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति सकारात्मक एवं सदैव प्रयत्नशील रहने के लिये प्रेरित किया। प्रो. सुनील काबिया ने बताया कि स्वच्छता पहली सीढ़ी है स्वंय का प्रयास। व्यक्तिगत स्तर पर अगर हर व्यक्ति स्वच्छता के प्रति संवेदनशील रहें तो इस दशा में जल्द ही परिणामों की प्राप्ति हो सकती है। इस अवसर पर महिला एन.सी.सी. विंग की अध्यक्ष डा. रश्‍मि सिंह ने भी छात्राओं की पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सीनीयर अंडर आॅफीसर राहुल कुशवाहा एवं अंडर आॅफीसर जितीन ने पुरूष कैडेेटों की रैली का नेतृत्व किया। यह रैली विश्‍वविद्यालय के प्रमुख गेट से होकर मेडिकल तक गयी। महिला कैडेेटों का नेतृत्व सीनीयर अंडर आॅफीसर सुगंंधा एवं अंडर आॅफीसर हितिका यादव ने किया।

पोस्‍टर प्रतियोगिता का आयोजन किया

झांसी। गाँधी जयन्ती की पूर्व संध्या के अवसर पर बुन्देलखण्ड विश्‍वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं वित्त विभाग में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शीर्षक ‘शांति एवं सदभाव था जिसमें बीकाॅम आनर्स विषय के छात्रों ने डाॅ गजाला के निर्देश में 14 समूह में भाग लिया। इसमें विक्टरी ग्रुप ने प्रथम, स्टार ग्रुुुप ने द्वितीय एवं आर्टिस्ट गु्रप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रोफेसर शिवकुमार कटियार,, डा. सुनीता, डा. स्वेता, डा. रितु एवं डा. राधिका ने निर्णायक रहे। डा. संदीप अग्रवाल ने परिणाम घोषित किया एवं कार्यक्रम का संचालन डा. अतुल गोयल द्वारा किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. सी. बी. सिंह द्वारा आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में डा. शम्भुनाथ, डा.प्रियंका, डा. अमिताभ, डा. विजेन्द्र, डा. रजत उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY