दलितों की आवाज उठाएंगे आनंद के साथ रवि और सिद्धार्थ

0 बसपा मुखिया अब जताया युवाओं पर भरोसा

0
770

झांसी। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती अब युवाओं के सहारे अपनी नैया पार करने की तैयारी कर रही हैं, जिसको लेकर उन्होंने 2019 का बिगुल बजाते हुए युवाओं की टीम पर भरोसा जताना शुरू कर दिया है। विगत लोकसभा और उसके बाद विधानसभा चुनाव में जहाँ बसपा को गहरा झटका लगा था, वहीं नगर निकाय के चुनाव के बाद एक बार फिर से उम्मीद की किरण नजर आने लगी है। ऐसे में बसपा सुप्रीमों अभी बसपा की कमान युवाओं के हाथ देकर अपना परम्परागत वोट बैंक वापिस पाने की रणनीति तैयार करने में लगी हुई हैं।
हाल ही में हुए नगर निकाय चुनाव में महानगर में भाजपा और निर्दलीय पार्षदों के बाद बसपा के पार्षदों की संख्या ही अधिक है, तो दूसरी ओर महापौर पद पर बसपा के प्रत्याशी बृजेन्द्र व्यास उर्फ डमडम महाराज लगभग 12 से 15 राउण्ड तक बढ़त बनाए रहने के बाद भी हार गए! ऐसे में महानगर में बसपा के बढ़ते जनाधार को देखते हुए एक बार फिर बसपा सक्रिय होती दिखाई दे रही है, जिसका पूरा फायदा यहाँ के युवाओं को मिला है। ऐसे में जोन इंचार्ज के रूप में जहां युवाओं में अच्छी पकड़ रखने वाले वरिष्ठ छात्र नेता व झांसी नगर निगम के पूर्व पार्षद रविकांत मौर्या झांसी, ललितपुर और जालौन संभालेंगें, तो दूसरी ओर एक नए युवा जो राजनीति में तो नया नहीं है, लेकिन उसने अपने काम की बदौलत क्षेत्र जनता को अपना बना लिया। यह नाम है वार्ड 5 के पार्षद सिद्धार्थ अहिरवार का। सिद्धार्थ को पूरे जिले का कार्यभार सौंपते हुए उनको जिलाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं पहले से कमान संभाले युवा आनंद साहू को फिर से महानगर अध्यक्ष बनाया गया है।

LEAVE A REPLY