आर्ट ऑफ लिविंग करा रहा एडवांस मेडिटेशन प्रोग्राम

0
927

झांसी। आर्ट ऑफ लिविंग झांसी चैप्टर के तत्वावधान में चार दिवसीय एडवांस मेडिटेशन प्रोग्राम 30 सितंबर से आशीर्वाद गार्डन इलाहाबाद बैंक चौराहा झांसी में प्रारंभ हुआ। आर्ट ऑफ लिविंग की जोनल टीचर श्रीमती कंचन आहुजा ने बताया कि हमारे प्रेरणास्रोत श्री रविशंकर के आशीर्वाद से आर्ट ऑफ लिविंग का यह प्रोग्राम व्यक्ति विकास केंद्र बेंगलुरु से अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक प्रदीप कुमार पाठक द्वारा करवाया जा रहा है। इसका समापन 3 अक्टूबर को होगा। यह एडवांस मेडिटेशन साधना सेवा सत्संग मुस्कान व मोहन पर आधारित है। प्रोग्राम के दौरान सभी अनुयायियों ने ढाई दिन का पूर्ण मौन रखा और मुस्कान के साथ सेवा, साधना व सत्संग में अपनी पूर्ण भागीदारी दी जा रही है और हर पल को सुंदर जीने का अनुभव ले रहे हैं। इस अवसर पर शिक्षक गण सत्येंद्र झा, अशोक शिरवाडकर, प्रदीप कारपर, रामकिशोर गुप्ता, प्रवीणा, राजीव शर्मा, संजय त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY