आयरनमैन में लें. कर्नल स्वरुप सिंह कुंतल बने विजेता

0
1165

झाँसी। जयपुर इंटरनेशनल ट्राइथलॉन का आयोजन जयपुर शहर में आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में छह कैटेगरी शामिल थी। इसमें डुआथलॉन स्प्रिट, डुआथलॉन ओलंपिक, ट्राइथलॉन स्प्रिट, ट्राइथलॉन ओलंपिक, हॉफ आयरनमैन और फुल आयरनमैन शामिल थी। फुल आयरनमैन में 3800 मी. स्विमिंग, 182 किलोमीटर साइकलिंग और 42 किलोमीटर रनिंग शामिल है। यह सभी प्रतियोगिताएं क्रमश: एक के बाद एक 17 घंटों में पूर्ण करनी थी। यह प्रतियोगिता 29 सितंंबर की शाम छह बजे शुरु हुई और 30 सितंंबर को 11 बजे संपन्न हुई।
ले.कर्नल स्वरुप सिंह कुंतल ने जयपुर इंटरनेशनल ट्राइथलॉन में भाग लिया। कर्नल स्वरुप सिंह कुंतल ने फुल आयरनमैन प्रतियोगिता की तीनों बाधाओं को 12 घंटे 23 मिनट और 24 सेकंड में पूर्ण किया। ले.कर्नल स्वरुप सिंह कुंतल ने 3800 मीटर स्विमिंग एक घंटा 55 मिनट और 51 सेकंड, 182 किलो-मीटर साइकलिंग 6 घंटे 05 मिनट और 24 सेकंड और 42 किलोमीटर रनिंग 3 घंटे 52 मिनट और 10 सेकंड में पूर्ण की। ले. कर्नल स्वरुप सिंह कुंतल वर्तमान में व्हाइट टाइगर डिविजन की व्हाइट टाइगर ईगल बटालियन झाँसी में पोस्टेड है। ले. कर्नल स्वरुप सिंह कुंतल एक पैरा-हूपर है। यहां से पहले वे 10 पैरा (एसएफ) और 2 (1) पैरा फील्ड वर्कशॉप 50 (1) पैरा बिग्रेड में रहे हैं। ले कर्नल स्वरुप सिंह कुंतल ने एम टेक (प्रॉडक्शन इंजीन्यरिंग) आईआईटी दिल्ली से की है। ले. कर्नल स्वरुप सिंह कुंतल ने व्हाइट टाइगर डिविजन में रहते हुए स्विमिंग साइकलिंग एवं रनिंग केलिए बहुत कड़ी ट्रेनिंग एवं तैयारी की। बताते हैं कि ले. कर्नल स्वरुप सिंह कुंतल मूलरुप से मथुरा के निवासी है। यह महाराज ग्रुप के चेयरमैन प्रीतम सिंह (ब्लॉक प्रमुख) के अनुज एवं कैप्टन सचिन सिंह कुंतल के अग्रज है। कैप्टन सचिन सिंह कुंतल ने इस प्रतियोगिता की डुआयलॉल ओलंपिक केटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कैप्टन सचिन सिंह कुंतल गत वर्ष कारगिल दिवस पर इंडिया गेट से कारगिल शहीद स्मारक तक 1401 किमी रनिंग एवं साइकलिंग करके कीर्तिमान बनाया था। कैप्टन सचिन सिंह कुंतल 12 घंटे स्टेडियम रन में जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में 12 घंटे में 102 किमी रिकॉर्ड बना चुके हैं। कैप्टन सचिन सिंह ने हैलरेस आदि अनेक प्रतियोगिताओं को जीता है। कैप्टन सचिन सिंह वर्तमान में योल कैंट में पोस्टेड है। इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह जयपुर में संपन्न हुआ. ले. कर्नल स्वरुप सिंह को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ट्राफी, मेडल, आयरनमैन खिताब और पगड़ी पहनाकर आयरमैन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने पर राजस्थान के डीजीपी आईपीएस ओपी मल्होत्रा ने सम्‍मानित किया।

LEAVE A REPLY