अपने भविष्‍य से जुड़े सवालों के स्‍वयं खोजें जबाव

0
1013

झांसी। ज्योतिष एक विद्या है, जिसको आमतौर पर कुछ लोग अंधविश्वास मानते हैं। ज्योतिष गणना के आधार पर हमारे शरीर, स्‍वास्‍थ्‍य, बीमारियों, समृद्धि, सम्‍पन्‍नता, खराब या अच्‍छे दिन आदि के बारे में काफी सारी चीजें बताने की सामर्थ रखता है। गणना के आधार पर यह हमारे बारे में बहुत से जुड़ी हुई चीजों को बता सकता है। एशिया टाइम्स द्वारा इसको देखते हुए एक नई पहल की जा रही है, जिसके तहत हम ज्योतिष की एक सीरिज शुरू करने जा रहे हैं। यह पूरी तरह सही ही होगा, इसका एशिया टाईम्‍स की सम्‍पादकीय टीम दावा नहीं करती है, लेकिन आशा से आसमान टिका है। इसमें छोटी छोटी बातों से हमारे भूत भविष्य के बारे में ही नहीं, निरोग रहने, सम्‍पन्‍न होने, समृद्ध होने आदि के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही हम इसमें विशेषज्ञों से भी आपकी बात कराते रहेंगे, विशेषज्ञों से आप हमारे माध्यम से अपने प्रश्न पूछ सकते हैं और आपकी समस्याओं को उनके सामने रख सकते हैं। प्रश्‍न पूछने के लिए आप ईमेल एड्रेस – mishra.sumitk@gmail.com पर सम्‍पर्क कर सकते हैं।

पहली सीरिज :- नाखूनों का परीक्षण

इस क्रम में सबसे पहले हम नाखूनों का परीक्षण आपके सामने पेश कर रहे हैं।
1. लंबे नाखून :- जिनके होते हैं , वह स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से उतने बलवान नहीं होते हैं जितने छोटे नाखून वाले होते हैं।
2. लंबे नाखून वाले आराम तलब होते हैं। छोटे नाखून वाले मेहनती होते हैं।
3. यदि नाखूनों में निचले हिस्से में अर्धचंद्राकार भाग है, तो हृदय रोग एवं रक्त संबंधी रोगों का प्रतीक है।
4. यदि नाखूनों पर उनकी जड़ से उठ कर खड़ी धारियां ऊपर की ओर जाएं, तो छाती व फेफड़ों में पीड़ा होती है।
5. जब नाखून बहुत चपटे हो और उनका ऊपरी सिरा मांस से उखड़ा दिखाई देता है, तो लकवा पक्षाघात होने की आशंका रहती है।
6. यदि नाखून का अगला भाग चौड़ा और फैला हुआ हो, तो दरिद्रता आने की संभावना बनी रहती है।
7. अगर नाखूनों पर सफेद बिंदु हो, तो व्‍यक्‍ति पराधीन होकर अपना जीवन बिताता है।

LEAVE A REPLY