फर्जी पत्रकारों पर कराएंगे एफ़आईआर: शशांक

0
1194

झांसी। संयुक्त मीडिया क्लब की बैठक अध्यक्ष शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जिले में पत्रकारिता के गिरते स्तर और आपराधिक छवि के कतिपय लोगों द्वारा पत्रकारिता का चोला ओढ़कर अवैध कार्य करने पर चिंता जताई गई।
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों ने निर्णय लिया कि अब फर्जी पत्रकारों के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज कराने का काम स्वयं पत्रकार करेंगे। साथ ही प्रशासन व पुलिस को वास्तविक पत्रकारों की सूची भी सौंपकर उनसे फर्जी पत्रकारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही का आग्रह किया जायेगा। जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी व एसएसपी से मुलाकात करेगा। अध्‍यक्ष श्री त्रिपाठी ने बताया कि इसके अलावा पत्रकारों की समस्‍याओं को दूर करने के लिए भी अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। इस मौके पर शकील अली हाशमी, विनोद गौतम, दीपक चंदेल, इरशाद खान, बालेन्द्र गुप्ता, बीके कुशवाहा, राजेश शर्मा, अब्दुल सत्तार, संतोष पाठक, अमित श्रीवास्तव, एसएस झा, राम नरेश यादव, प्रशांत शर्मा, अमित सोनी, अजय झा, तौसीफ खान, दीपक जौहरी, राकेश शर्मा, जसवंत सिंह, विवेक दोहरे, आकाश कुलश्रेष्ठ आदि पत्रकार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY