पत्रकारिता की आड़ में गलत काम करने वालों पर होगी कार्रवाई

0
1051

झांसी। संयुक्त मीडिया क्लब के तत्‍वावधान में जिले में बढ़ते फर्जी पत्रकारों पर कार्यवाही की मांग को लेकर अध्यक्ष शशांक त्रिपाठी के नेतृत्व मेंं एक प्रतिनिधि मण्‍डल जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के उच्‍चाधिकारियों से मिला। प्रतिनिधि मण्‍डन ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम वित्‍त एवं राजस्‍व नागेंद्र शर्मा व एसएसपी विनोद कुमार को सौंपा। दोनों ही अधिकारियों ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन मे बताया कि जिले मे फर्जी पत्रकारों की बाढ़़ सी आ गई है। यह लोग पत्रकारिता की आड़ में अवैध कार्य करते है, जिससे पत्रकारिता बदनाम होती है। इस सम्‍बंध में संयुक्‍त मीडिया क्‍लब के अध्‍यक्ष शशांक त्रिपाठी ने बताया कि अधिकारियों ने इस बात को खुद माना और पत्रकारिता के नाम पर होने वाले कार्यों की जानकारी दी। साथ ही यह भी कहा कि पत्रकारिता के नाम पर गलत काम करने वालों की जानकारी प्रशासन को भी है। वह संयुक्‍त मीडिया के इस कदम की सराहना करते हैं और गलत लोगों पर कार्रवाई का आश्‍वासन भी देते हैं। इस मौके पर बीके कुशवाहा, दीपक चन्देल, राकेश यादव, हेमंत ठाकुर, कुन्‍दन सोलंकी, ब्रजेन्द्र कुशवाहा, रामनरेश यादव आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY