तीन दिवसीय हैप्‍पीनेस कार्यक्रम का किया आयोजन

0
818

झांसी। आर्ट ऑफ लिविंग के तत्‍वावधान में तीन दिवसीय हैप्‍पीनेस प्रोग्राम के शिविर का आयोजन किया गया।
आर्ट ऑफ लिविंग की जोनल टीचर कार्डीनेटर श्रीमती कंचन आहूजा ने बताया कि यह कोर्स 14 अक्‍टूबर तक मनु बिहार सिविल लाईन स्‍थित एक प्रायवेट अस्‍पताल में आयोजित किया गया। इसमें 21 प्रतिभागियों व अनुयाईयों ने भाग लिया। सभी ने कोर्स द्वारा अपने को तनाव मुक्‍त किया। रविशंकर महाराज द्वारा कण्‍डक्‍ट सुदर्शन क्रिया का अनुभव किया।


इसके अलावा योग, ध्‍यान, सेवा प्राणायाम, व सुंदर प्रोसेस करके अपने को सकारात्‍मकता से परिपूर्ण पाया। इसके अलावा कईयों ने गुटखा छोड़ने का संकल्‍प लिया। इस मौके पर विदुम शर्मा, अशोक हिरवारकर, रामकिशोर गुप्‍ता, पुष्‍पा, राजेश, कामना, रुचि अरोरा, चन्‍द्रकुमार आहूजा, पुरुषोत्‍तम शर्मा, अपैक्‍स राजीव शर्मा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY