मॉडर्न पब्लिक स्कूल ललितपुर में बच्चों का धमाल

0
1061

झांसी। ललितपुर झाँसी रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रांगण में द औरा 2018 का वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ हें,
कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय परम्परा के अनुसार तिलक लगाकर एवं माँ सरस्वती का पूजन दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ, तत्पश्चात मॉडर्न गुप ऑफ़ स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया उन्होंने गायन, न्रत्य और नाटक के माध्यम से अपने हूनर को प्रदर्शित किया की हम किसी से कम नहीं इस दोरान छोटे बच्चों का वेलकम सॉंग, टॉम टॉम डांस, फीफा कार्निवल, गोवा डांस, पपेट डांस, डांडिया, साऊथ इंडियन डांस, कालबेलिया डांस, द एक्सेप्शनल, जुम्बा डांस, ब्लिंग ऑन द फ्लोर, इनक्रेडिबल इंडिया, द औरा 2018, पंजाबी तड़का इत्यादि कार्यक्रमों को रंगारंग कार्यक्रम में उपस्थित अपार जनसमूह ने काफी सराहा गया इसके अलावा देशभक्ति और एकता के सन्देश से भरे गीत एवं न्रत्य आकर्षण का केंद्र रहे

प्रधानाचार्या श्रीमती ग्रेसी विश्वनाथन ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पेश की अंत में मॉडर्न गुप ऑफ इंस्टीट्युशन के निर्देशक केप्टन अरविन्द्र विश्वनाथन ने छात्र – छात्राओं को अनुशासित रहने के लिए प्रेरित किया | और बच्चो को अपनी जिम्मेदारियां पूर्ण करने की सपथ दिलाई, साथ ही बताया कि मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट पिचले 35 वर्षो से शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयत्नशील रहा है , एवं आज CBSE,ICSE BOARD के माध्यम से झाँसी एवं ललितपुर शहर के छात्र एवं छात्राओं को उत्कर्ष शिक्षा प्रदान कर रहा हैं | मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट शिक्षा के क्षेत्र में एक और कदम बढ़ाते हुए बी ए , बीकॉम , बी.एस.सी ,बी.एल.एड.,बी.एड एवं बी.टी.सी. बुन्देलखंड विश्वविध्यालय से मान्यता प्राप्त कर एवं नर्सिंग के क्षेत्र में भी उत्तरप्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी से सम्बद्ध एवं आई एन सी नईदिल्ली से मान्यताप्राप्त जी.एन.एम.(GNM), ए.एन.एम. (ANM), के साथ ही ओ.टी. (ऑपरेशन थिएटर) टेक्निसशियन, लैब टेक्निसशियन एवं फिजिओथिरेपी में डिप्लोमा पॉलिटेक्निक डिप्लोमा इत्यादी कोर्षो में भी शिक्षा के नए आयाम स्थापित कर रहा है | झाँसी रोड ललितपुर स्थित शांत प्रदूषणरहित वातावरण में शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए छात्र – छात्राओ को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं परीक्षाओ की तैयारीयों कराइ जाएगी एवं निशुल्क मार्गदर्शन दिया जायेगा साथ ही बेहतरिन लाइब्रेरी के साथ क्रिकेट, फुटबाल, हाँकी, बास्केटबाल, टेबल – टेनिस, बैडमिन्टन इत्यादि के खेलने के लिए सभी सुविधायें उपलब्ध कराई गई है | कार्यक्रमों का समापन राष्ट्रगान के साथ सभी का आभार व्यक्त करते हुए हुआ कार्यक्रम में मॉडर्न ग्रुप के मेनेजिंग डायरेक्टर रोहिन विश्वनाथन, फाउंडर प्रिंसिपल श्रीमती शान्ति विश्वनाथन, मॉडर्न कॉलेज के डायरेक्टर अपूर्व शुक्ला, प्रबंधक अनिल पाण्डेय, निमेश सक्सेना आदि उपस्थित थे

LEAVE A REPLY