यार्ड में खड़ी पैसेंजर की बोगी हुई खाक

0
644

झांसी। रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर आग लगने का मामला सामने आया है। इस बार यार्ड में खड़ी ट्रेन में अचानक आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इससे कुछ दिन पूर्व झांसी रेलवे स्टेशन के वीआईपी रुम में आग लग गई थी। झांसी रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब देर रात यार्ड पर खड़ी एक पैसेंजर ट्रेन की खाली बोगी से आग की लपटें उठने लगी। आग देखकर कुछ ही समय में रेल सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। काफी प्रयासों के बाद भी रेलगाड़ियों में पानी भरने वाले पाइप और अग्निशमन यंत्रों से आग को बुझाया जा सका, तब तक ट्रेन की बोगी जलकर खाक हो चुकी थी। वहीं काफी देर तक दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच सकीं। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। वहीं इस आग के बाद लोगों के मन में शंका के बादल घिरने लगे हैं। इसका कारण पिछले कुछ माह से लगातार रेलवे स्टेशन पर आग लगने को माना जा रहा है। रेल प्रशासन इसका सही कारण नहीं खोज पा रहा है। हालांकि रेल प्रशासन ने घटना के कारणों को जानने के लिए टीम गठित कर दी है।

LEAVE A REPLY