चोरों को भी गुस्‍सा आता है

0
683

झांसी। खिसिियानी बिल्ली खम्भा नोंचे वाली कहावत उस समय चरितार्थ हो गई, जबकि चोरी करने गए चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा, तो उन्होंने उक्त स्कूल और आंगनवाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए आग लगाने तक की कोशिश की।
मामला सदर कोतवाली ललितपुर क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक आवास के बगल में बने एक स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्र का है, जहां देर रात चोरों ने काफी उत्पात मचाया। स्कूल के दस्तावेज व फर्नीचर्स की तोड़फोड़ की और आग लगाने की कोशिश भी की। देर रात कुछ चोर चोरी के उद्देश्य से स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र के ताले तोडकर अंदर चले गये। उन्होंने माल पर हाथ साफ करना चाहा, लेकिन वहां ऐसा कुछ नहीं मिला जिसे वह चुरा के ले जा सकते थे। इससे चोरों को गुस्सा आ गया, जिसके बाद उन्होंने जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ कर दी। फिलहाल हर बार की तरह पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अज्ञात चोरों की तलाश में है। हालांकि चोरों की हिम्मत की दाद देनी होगी कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था का दावा करने वाले पुलिस अधीक्षक आवास के बगल में चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंच गए। ऐसे में इन चोरों को पकड़कर ही अब पुलिस इज्जत बच सकती है।

LEAVE A REPLY