परिषदीय स्‍कूलों में मनाया बाल दिवस

0
1026

झांसी। 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर नगर क्षेत्र झांसी के सभी परिषदीय विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं और बाल मेलों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने स्वयं निर्मित खानपान की सामग्री व अन्य प्रकार की वस्तुओं की दुकानें लगाई। खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र झांसी कपूर सिंह परिहार ने बहुमंजिला खुशीपुरा जूनियर हाई स्कूल के बच्चों द्वारा आयोजित बाल मेले का शुभारंभ किया एवं इस दौरान बच्चों द्वारा लगाई गई स्टालों की प्रतियोगिता के निर्णायक भी रहे। निर्णायक के रूप में जिला पुस्तकालय की अधीक्षक संयुक्त रूप से रही। प्रतियोगिता में दुकान लगाने वाले विजयी बच्चों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेता के रूप में पुरस्कृत किया गया एवं शेष बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। बाल दिवस के अवसर पर चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण के कार्यक्रमों के साथ सभी स्कूलों ने खेलकूद प्रतियोगिताओं का जोर शोर से आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं बाल दिवस के कांसेप्ट को सार्थक किया। इस अवसर पर सह समन्वयक चौधरी धर्मेंद्र सिंह, बीनू चतुर्वेदी, पवन अग्रवाल, अनीता रिछारिया, बबीता यादव, सीता व्यास आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY