बुन्‍देलखण्‍ड की लड़ाई लड़ेंगे, 26 नवम्‍बर को नहीं करेंगे न्‍यायिक कार्य

0
761

झांसी। संयुक्त बुन्देलखण्ड मोर्चा के तत्वावधान में किये जा रहे अनिश्चितकालीन सामूहिक सत्याग्रह के क्रम में आज 61 वे दिन जिला अधिवक्ता संघ के सैकड़ों अधिवक्ताओ ने सत्याग्रह स्थल पर आकर अपना समर्थन दिया। व्‍यापारियों, पत्रकारों सहित विभिन्‍न संगठनों के साथ बुन्‍देलखण्‍ड की लड़ाई में अब अधिवक्‍ताओं ने भी हुंकारा भर दिया है।
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष उदय राजपूत ने कहा कि अनेक बार बुन्देलखण्ड के विभिन्न जिला अधिवक्ता संघों ने अपने यहां से प्रस्ताव पारित कराकर केन्द्र सरकार के पास भेजे तथा न्याय कार्य से विरत रहकर एवं मशाल यात्रा निकाल कर भी केन्द्र सरकार को पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिए चेताया है। उन्होने कहा कि बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के समर्थन में 26 नवम्बर को किये जा रहे झांसी बन्द के दिन झांसी जिला अधिवक्ता संघ के समस्त अधिवक्ता न्याय कार्य से विरक्त रहेंगे। जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव केपी श्रीवास्तव ने कहा कि बुन्देलखण्ड राज्य बन जाने से बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सभी अधिवक्ताओं को बड़ा लाभ प्राप्त होगा। बुन्देलखण्ड बार काउन्सिल हाईकोर्ट बुन्देलखण्ड में ही होगी, जिससे अधिवक्ताओं को हाईकोर्ट की सुविधायें एवं काउन्सिल के सदस्य बनने का सौभाग्य प्राप्त हो सकेगा। उन्होने ने भी 26 तारीख को अधिवक्ताओं द्वारा कार्य से विरत रहने की घोषणा करते हुये कहा कि समस्त अधिवक्ता चाहते है कि बुन्देलखण्ड राज्य शीघ्र बने जिसके लिये किसी भी हद तक जाने का वे मन बना चुके है। बुन्देलखण्ड संयुक्त मोर्चा की ओर से बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष बाबूलाल तिवारी, बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय, बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल सिंह, बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण सेना अध्यक्ष सुयोग्य संजय शर्मा सहित मोर्चा के अन्य घटक दलों के नेताओं ने 26 नवम्बर को झांसी बन्द करने के लिये कार्यक्रमों की तिथि जारी की, जिसके अन्तर्गत 18 नवम्बर को वाहन रैली, 19 नवम्बर को वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जन्मोत्सव कार्यक्रम, 20 नवम्बर को सदर बाजार में मशाल यात्रा, 21 नवम्बर को सीपरी बाजार में मशाल यात्रा, 22 नवम्बर को नगरा में मशाल यात्रा, 24 नवम्बर को शहर क्षेत्र में मशाल यात्रा एवं 25 नवम्बर को शहर क्षेत्र में पदयात्रा का आयोजन किया जायेगा। सत्याग्रह में भारतीय किसान यूनियन महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष कु0 निर्मला भारती, गुड़िया, कु0 रूपम यादव, प्रियंका सिंह, आयुष उपाध्याय, उत्कर्ष साहू, मकबूल हुसैन, कुअंर बहादुर आदिम, शुभम गौतम ने अपने विचार रखे। सत्याग्रह पर साधना सिंह एड0, राघव किशोर तिवारी एड0, मनीष खरे एड0, सौरभ श्रीवास्तव एड0, इन्द्रजीत सिंह एड0, हेमन्त कुमार एड0, संजीव वर्मा एड0, महिपाल सिंह यादव एड0, रविन्द्र सिंह एड0, ओमप्रकाश दीक्षित एड0, अभिषेक तिवारी एड0, शरद कुशवाहा एड0, देवेन्द्र कुमार एड0, के0एन0 तिवारी एड0, अज्जू खान एड0, नौशे भाई एड0, प्रदीप झां एड0 आदि उपस्थित रहे। सचालन शिव कुमार निगम एड0 ने एवं निर्मला भारती ने सबका अभार प्रकट किया ।

LEAVE A REPLY