26 नवम्‍बर को रखेंगे बंंद, हमको चाहिए अलग बुन्‍देलखण्‍ड

- 62 वें दिन बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के साथी सत्याग्रह पर बैठे, 18 नवम्‍बर को वाहन रैली निकाल कर करेंगे जागरुक

0
1382

झांसी। संयुक्त बुन्देलखण्ड मोर्चा के तत्वावधान में किये जा रहे अनिश्चितकालीन सामूहिक सत्याग्रह के क्रम में आज 62 वें दिन बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के साथी सत्याग्रह पर बैठे।
सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुये बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. बाबूलाल तिवारी ने कहा कि यह देखकर बुन्देलखण्ड वासी शर्मसार हो रहे है, कि बुन्देलखण्ड की इस धरती पर शनिवार को कमल सन्देश यात्रा तो निकालने का समय है, लेकिन बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण का वादा करके भी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि राज्य निर्माण के लिये निष्क्रिय है। इससे बड़ी शर्म की बात उनके लिये दूसरी कोई हो ही नही सकती। ‘‘कवि ईश्वरी जी ने कहा है ‘‘पड़ गये बेईमानन की बातन, कछु नही लगों हाथन‘‘। ईश्वर कहत पावन पर पथरा पटके अपने हाथन पड़ गये बेईमानन की बातन।।
महामंत्री ने कहा कि बुन्देलखण्ड का युवा जागृत हो चुका है, वो समझ गया है कि बिना बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण कि उसका भविष्य और वर्तमान दोनों अंधकारमय है। इसलिये वह बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की लड़ाई के लिये किसी भी क्रान्तिकारी कदम उठाने के लिये तैयार है। क्योंकि अब स्थिति करो या मरो की बन चुकी है। बुन्देलखण्ड संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने कहा है कि 62 दिन तक निरन्तर चले सत्याग्रह के बावजूद भी सरकार के किसी भी प्रतिनिधि के कानों पर जू नही रेंग रही है। अब हमें आन्दोलन और तेज करना पड़ेगा। 18 नवम्‍बर को गांधी उद्यान से वाहन रैली निकाली जायेगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुयी लोगों को बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिये जागरूक करेगी। पत्रकार हनीफ खान मीडिया प्रभारी एवं बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के प्रवक्ता रघुराज शर्मा ने कहा कि बुन्देलखण्ड वासियों की सहनशीलता की परीक्षा बहुत हो चुकी। अब हमें सुभाष, भगत सिंह, चन्द्रशेखर के रास्ते पर चलकर आन्दोलन को चलाना होगा, तभी इस गूंगी बहरी सरकार को बुन्देलखण्ड निर्माण का वादा याद आयेगा। सत्याग्रह को अमृत लाल आचार्य, राजेन्द्र दीक्षित, कुंअर बहादुर आदिम, देवी सिंह कुशवाहा, विजय सिद्वार्थ, डा0 वन्दना कुशवाहा, प्रेम सफेरे, नरेश वर्मा, गोलू ठाकुर, रामकुमार गुप्ता, कु0 शिवानी शाक्या, कु0 शालिनी साहू, कामनी पटेल, कु0 उमा राय, कु0 शैलजा त्रिपाठी, कु0 शिल्पा पाल, कु0 पूजा साहू, कु0 सिमी, हेमलता झां, कु0 प्रियंका पाण्डेय, विकास शिवहरे, विजय सिंह यादव, आशीष कुमार, आकाश चौरसिया, गोविन्द सेन, मोहित प्रजापति, वैभव खरे, पंकज यादव, रविन्द्र सिंह, आशीष रजक पण्डारी, शिवेन्द्र सिंह, अमित मिश्रा, विशाल कुशवाहा, सत्येन्द्र सिंह पटेल, मो0 सोहेल, फरीद कुमार, उमा कान्त शर्मा, लक्ष्मी नारायण, राजेश साहू, अवधेश कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, माता प्रसाद, नीरज दीक्षित, सत्यप्रकाश खरे, संजय पाण्डेय, अज्जू खान, जगदीश विश्वकर्मा, हरीसिंह यादव आदि ने सम्‍बोधित किया। संचालन लियाकत अली ने किया एवं अरविन्द बादल ने सबका आभार प्रकट किया ।

LEAVE A REPLY